Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

इंडिया की Metro Cities में Guerrilla 450 की ये हैं ऑन-रोड कीमत, लिस्ट में दिल्ली-मुंबई सहित कई शहर शामिल

अगर आप Royal Enfield Guerrilla 450 को लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर बता रहे हैं कि रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 किस शहर में किस ऑन-रोड कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। साथ ही बता रहे हैं कि यह बाइक किन बेहतरीन फीचर्स से लैस है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 21 Jul 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
भारत के बड़े शहरों में Guerrilla 450 की ऑन-रोड कीमतें।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ने 17 जुलाई 2024 को भारतीय मार्केट में गुरिल्ला 450 को लॉन्च की है। यह बाइक हिमालयन 450 के प्लेटफॉर्म पर बनी दूसरी मोटरसाइकिल है। इसके साथ ही इसमें उसी शेरपा 450 सीसी इंजन को लगाया गया है, जो हिमालयन 450 में लगाया गया है। हम यहां पर बता रहे हैं कि देश के किन शहरों में यह बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसकी ऑन-रोड कीमत कितनी है।

रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला 450 को तीन वेरिएंट एनालॉग, डैश और फ्लैश में लॉन्च किया है। वहीं, यह तीनों वेरिएंट एक दूसरे काफी अलग है। आइए जानते हैं कि किस शहर में रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की कितनी कीमत है।

किस शहर में गुरिल्ला 450 की कितनी कीमत

  • बेंगलुरु में गुरिल्ला 450 की ऑन-रोड कीमत 3.28 लाख रुपये है।
  • दिल्ली में बाइक की ऑन-रोड कीमत 2.97 लाख रुपये है।
  • मुंबई में इसकी ऑन-रोड कीमत कीमत 3.07 लाख रुपये है।
  • चेन्नई में इसकी ऑन-रोड कीमत कीमत 3.02 लाख रुपये है।
  • हैदराबाद में इस बाइक की ऑन-रोड कीमत कीमत 3.07 लाख रुपये है।
  • कोलकाता में गुरिल्ला 450 ऑन-रोड कीमत 3.03 लाख रुपये है।
  • लखनऊ में रॉयल एनफील्ड की इस बाइक ऑन-रोड कीमत 3.02 लाख रुपये है।
  • जयपुर में इस बाइक की ऑन-रोड कीमत 3.09 लाख रुपये है।
  • अहमदाबाद में बाइक की ऑन-रोड कीमत 2.91 लाख रुपये है।
  • इंदौर में बाइक की ऑन-रोड कीमत 2.98 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें- 10,000 डाउनपेमेंट कर Bajaj Freedom 125 CNG लाएं घर, जानें हर महीने कितनी देनी होगी EMI

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के फीचर्स

नई रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला में लिक्विड-कूल्ड 452 सीसी सिंगल-सिलेंडर, डीओएचसी इंजन लगाया गया है, जो 40.02 Ps की पावर और 40 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट क्लच के साथ आती है। इसके साथ ही इसमें एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी इंडिकेटर, एलईडी टेललाइट्स, फोन कनेक्टिविटी के साथ 4.0 इंच का गोल टीएफटी डिस्प्ले, गूगल मैप्स द्वारा फुल मैप नेविगेशन, मीडिया कंट्रोल, डुअल-चैनल एबीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कैसा है गुरिल्ला का डिजाइन

इस बाइक की डिजाइन की बात करें तो यह रॉयल एनफील्ड की दूसरी मॉडल से काफी अलग दिखती है। इसमें गोल हेडलैंप, स्वूप्ड-अप सीट, टियरड्रॉप जैसा फ्यूल टैंक, पतला टेल सेक्शन और आधुनिक-रेट्रो रोडस्टर थीम दी गई है। बाइक में ब्रेकिंग का काम डबल पिस्टन कैलिपर के साथ 310 मिमी वेंटिलेटेड डिस्क और पीछे की तरफ सिंगल पिस्टन कैलिपर के साथ 270 मिमी वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक दिया गया है।

यह भी पढ़ें- अगले महीने नए फीचर्स के साथ पेश होगी Classic 350, लाइटिंग सेटअप में मिलेंगे बदलाव