Move to Jagran APP

Royal Enfield Guerrilla 450 vs Husqvarna Svartpilen 401: फीचर्स और कीमत के मामले में कौन बेहतर?

Royal Enfield Guerrilla 450 की शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपये है। वहीं Husqvarna Svartpilen 401 की कीमत 2.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। Royal Enfield Guerrilla 450 Husqvarna Svartpilen 401 से बड़ी है। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 और हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 दोनों ही आधुनिक ट्विस्ट के साथ नियो-रेट्रो डिजाइन में उपलब्ध हैं। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 और हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 में अलग-अलग चेसिस डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Fri, 26 Jul 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
आइए, इन दोनों बाइक्स के बारे में जान लेते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Royal Enfield Guerrilla 450 अपने सेगमेंट की सबसे नवीनतम पेशकश है। अपने एडवेंचर-ओरिएंटेड सिब्लिंग, Himalayan 450 के मुकाबले ज्यादा अर्बन-फ्रेंडली विकल्प के तौर पर पेश की गई गुरिल्ला 450 में आधुनिक मैकेनिकल के साथ रेट्रो-स्टाइल डिजाइन है। इंडियन मार्केट में इसका मुकाबला Husqvarna Svartpilen 401 से है। आइए, इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।

कीमत

Royal Enfield Guerrilla 450 की शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपये है, जो 2.54 लाख रुपये तक जाती हैं। वहीं, Husqvarna Svartpilen 401 की कीमत 2.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो इसे Guerrilla 450 से प्रीमियम बनाती है।

यह भी पढ़ें- सरकार ने कैपिटल गेन टैक्स में क्यों किया बदलाव, राजस्व सचिव ने दिए सवालों के जवाब

डायमेंशन

Royal Enfield Guerrilla 450, Husqvarna Svartpilen 401 से बड़ी है। इसका वजन 185 किलोग्राम है, जबकि Svartpilen का वजन 171.2 किलोग्राम है। Guerrilla 450 का व्हीलबेस भी 1,440 मिमी लंबा है, जबकि Svartpilen 401 का व्हीलबेस 1,368 मिमी है।

डिजाइन

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 और हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 दोनों ही आधुनिक ट्विस्ट के साथ नियो-रेट्रो डिजाइन में उपलब्ध हैं। गुरिल्ला 450 एक गोल हेडलैंप, टियरड्रॉप टैंक और मिनिमलिस्ट टेल के साथ एक क्लासिक दृष्टिकोण अपनाती है, जो एक साफ और कालातीत लुक प्रदान करता है।

हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 में ज्यादा आक्रामक नियो-रेट्रो स्टाइल है, जिसमें बोल्ड फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और शार्प बॉडीवर्क है। इसके डिजाइन एलिमेंट में एक गोल LED हेडलैंप और एक फ्लैट टेल सेक्शन शामिल है।

इंजन

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में 452cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह सेटअप 39.5 bhp और 40 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

इसके विपरीत, हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 में एक छोटा 399cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। स्वार्टपिलेन 401 का इंजन 45 bhp और 39 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

स्पेसिफिकेशन

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 और हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 में अलग-अलग चेसिस डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। गुरिल्ला 450 में स्टील ट्यूबलर ट्विन-स्पार फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है और दूसरे वाले में स्टील ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। दोनों ही बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स हैं।

यह भी पढ़ें- Gold Silver Price: लगातार तीन दिन दाम गिरने के बाद आज महंगा हुआ सोना, चांदी भी चमकी