Move to Jagran APP

Guerrilla 450 की मेट्रो सिटीज में कितनी है वेटिंग पीरियड, लिस्ट में दिल्ली-मुंबई शामिल

Royal Enfield ने 17 जुलाई को अपनी Guerrilla 450 को लॉन्च किया है। यह कंपनी की दूसरी बाइक है जो शेरपा प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह बाइक 1 अगस्त से भारतीय मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाली है। वहीं यह बाइक अब डीलर्स के पास भी पहुंचना शुरू हो गई है। आइए जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की वेटिंग पीरियड कितनी है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Mon, 22 Jul 2024 07:30 PM (IST)
Hero Image
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की वेटिंग पीरियड का खुलासा।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की प्री-बुकिंग कई डीलरशिप के पास शुरू हो गई है। इसकी टोकन राशि 10 हजार रुपये रखी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे में सबसे कम वेटिंग पीरियड है, जो 10 से 15 दिन का है। इतना ही नहीं, यहां पर बहुत जल्द ही पहला लॉट भी आने की संभावना है। इसके साथ ही आने वाले सप्ताह में इसकी टेस्ट ड्राइव भी शुरू हो जाएगी। आइए जानते हैं कि किस शहर में रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को खरीदने जाने पर कितना इंतजार करना पड़ेगा।

किस शहर में कितना वेटिंग पीरियड?

पुणे में सबसे कम वेटिंग पीरियड है। वहीं इसके अलावा बाकि शहरों में वेटिंग पीरियड करीब 45 दिन का है। मुंबई में वेटिंग पीरियड 45 दिन का है। इसके साथ ही बैंगलुरू में भी 45 दिनों का वेटिंग पीरियड है। इतना ही नहीं चेन्नई में भी रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 का वेटिंग पीरियड 45 दिन का है। बात करें दिल्ली की अभी तक यहां की डिटेल सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें- इंडिया की Metro Cities में Guerrilla 450 की ये हैं ऑन-रोड कीमत, लिस्ट में दिल्ली-मुंबई सहित कई शहर शामिल

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के फीचर्स

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड 452cc इंजन दिया गया है। यह बाइक 39.5bhp की पावर और 40Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह हिमालयन 450 पर आधारित है, लेकिन हिमालय की तुलना में इसमें अलग फाइनल ड्राइव सेटअप दिया गया है।

तीन वेरिएंट में किया गया है लॉन्च

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जो एनालॉग, डैश और फ्लैश है। इसमें से एनालॉग बेस मॉडल है जिसकी कीमत 2.39 लाख रुपये, डैश वेरिएंट की कीमत 2.49 लाख रुपये और फ्लैश जो टॉप-स्पेक है उसकी कीमत 2.54 लाख रुपये है। ये सभी कीमते एक्स-शोरूम है। इन तीनों वेरिएंट को अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ ही अलग-अलग फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड Guerrilla 450 के तीनों वेरिएंट में कितना अंतर, कौन-सी रहेगी आपके लिए बेस्ट