Move to Jagran APP

Royal Enfield Himalayan 450 का ऑफिशियल टीजर हुआ जारी, इस दिन होगी लॉन्च

RE Himalayan 450 के आधिकारिक टीजर को पेश किया गया है। भारतीय और विदेशी सड़कों पर कई बार परीक्षण के दौरान देखी गई नई हिमालयन 450 का डिजाइन वर्तमान पीढ़ी के हिमालयन के समान है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में 450 सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा। रॉयल एनफील्ड ने आगामी मोटरसाइकिल के आउटपुट आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 17 Aug 2023 09:14 PM (IST)
Hero Image
नई हिमालयन 450 का डिजाइन वर्तमान पीढ़ी के हिमालयन के समान है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield भारतीय बाजार में ऑल न्यू Himalayan 450 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसे साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। Himalayan 450 के आधिकारिक टीजर को पेश किया गया है। कंपनी ने कुछ समय पहले पुष्टि की थी कि चालू वित्तीय वर्ष में ब्रांड की ओर से कई नई मोटरसाइकिलें लॉन्च की जाएंगी। आइए, जान लेते हैं कि RE की इस बिल्कुल नई 450 सीसी की बाइक में क्या कुछ खास मिलने वाला है।

Royal Enfield Himalayan 450 का डिजाइन और फीचर्स

भारतीय और विदेशी सड़कों पर कई बार परीक्षण के दौरान देखी गई नई हिमालयन 450 का डिजाइन वर्तमान पीढ़ी के हिमालयन के समान है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में एक बड़ी विंडस्क्रीन और एक चोंच के आकार का फ्रंट मडगार्ड होगा, जैसा कि टीजर वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो ये मोटरसाइकिल ऑल-एलईडी लाइटिंग, एक यूएसडी फोर्क और एक नए सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस होगी।

Royal Enfield Himalayan 450 का इंजन

आरई हिमालयन 450 में 450 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा। रॉयल एनफील्ड ने आगामी मोटरसाइकिल के आउटपुट आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह लगभग 40-45 एचपी पावर और 40 एनएम टॉर्क उत्पन्न करेगी। इसमें बेहतर ऑफ-रोडिंग के लिए एक ट्यून्ड इंजन मिलेगा और इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की संभावित कीमत

कीमत की बात करें तो रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 मौजूदा जनरेशन हिमालयन 411 की तुलना में महंगी होने की उम्मीद है, जिसकी कीमत 2.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हमें उम्मीद है कि आने वाली हिमालयन 450 की कीमत लगभग 2.50 लाख रुपये, एक्स-शोरूम होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को भारत में अगले तीन महीनों के भीतर लॉन्च किए जाने की संभावना है और इसके बाद 2024 की शुरुआत में एक नियो-रेट्रो रोडस्टर लॉन्च की जा सकती है।