Royal Enfield Himalayan 450 की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी, चेक करें क्या है नया प्राइस
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की कीमतों में कंपनी ने वृद्धि की है। इन कीमतों को मोटोवर्स 2023 के दौरान रिवील किया गया था जो कि 31 दिसंबर 2023 तक ही वेलिड थी। हालांकि अब नई कीमतों की बात करें तो काजा ब्राउन कलर स्कीम की कीमत में 16000 रुपये की वृद्धि की गई है। आइए इस बाइक की नई कीमतों के बारे में जान लेते हैं।
By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Tue, 02 Jan 2024 05:30 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ने नए साल के मौके पर ग्राहकों को एक तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपनी चर्चित हिमालयन 450 की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इन कीमतों को मोटोवर्स 2023 के दौरान रिवील किया गया था, जो कि 31 दिसंबर 2023 तक ही वेलिड थी। अब नया साल शुरू होते ही कंपनी ने नई प्राइस लिस्ट जारी की है। आइए इस बाइक की नई कीमतों के बारे में जान लेते हैं।
कितनी हुई है बढ़ोत्तरी?
रॉयल एनफील्ड के द्वारा काजा ब्राउन कलर स्कीम की कीमत में 16,000 रुपये की वृद्धि की गई है। जबकि स्टेट ब्लू और रेड हिमालयन की नई कीमतें 15,000 रुपये तक बढ़ गई हैं। बात हेनले ब्लैक और केमेट व्हाइट की करें तो इसे लेने के लिए भी अब पहले की तुलना में 14,000 रुपये अधिक देने होंगे।
ये हैं नई कीमतें
काजा ब्राउन कलर स्कीम की नई कीमत 2.85 लाख रुपये हो गई है। स्टेट ब्लू और रेड हिमालयन की कीमत वृद्धि के बाद 2.89 लाख रुपये तक पहुंच गई है। वहीं रॉयल एनफील्ड की तरफ से आने वाली हेनले ब्लैक और केमेट व्हाइट के लिए ग्राहकों को 2.93 लाख रुपये की कीमत चुकानी होगी। ध्यान देने वाली बात कि ये सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।