Royal Enfield Himalayan 452 vs Himalayan 411: दोनों मे कितना अंतर? लॉन्च से पहले जान लीजिए
Royal Enfield ने आखिरकार बहुप्रतीक्षित Himalayan 452 को पेश कर दिया है। ये रॉयल एनफील्ड के लाइनअप में मौजूदा हिमालयन 411 की जगह लेगी। हिमालयन में हमेशा फॉर्म डिजाइन लैंग्वेज को लेकर विशेष ध्यान दिया जाता था। हालांकि ये पहले से कुछ डेवलप हुई है। हिमालयन 452 का इंजन हिमालयन 411 से काफी अलग है। इसे शेरपा 450 कहा जाता है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 06 Nov 2023 08:30 PM (IST)
ऑटो डेस्क नई दिल्ली। Royal Enfield ने आखिरकार बहुप्रतीक्षित Himalayan 452 को पेश कर दिया है। ये रॉयल एनफील्ड के लाइनअप में मौजूदा हिमालयन 411 की जगह लेगी। हिमालयन 452 की कीमत का खुलासा कल यानी 7 नवंबर को किया जाएगा। अपने इस लेख में हम जानने वाले हैं कि नई Royal Enfield Himalayan 452 पहले से मौजूद Himalayan 411 से कितनी अलग है।
डिजाइन
हिमालयन में हमेशा फॉर्म डिजाइन लैंग्वेज को लेकर विशेष ध्यान दिया जाता था। हालांकि ये पहले से कुछ डेवलप हुई है। अब, हिमालयन 452 कुछ आधुनिक एलीमेंट्स के साथ आती है। इसमें एलईडी लाइट, बेहतर दिखने वाली विंडस्क्रीन और टर्न इंडिकेटर्स में एकीकृत टेल लैंप दिए गए हैं। Himalayan 452 एक एक्सोस्केलेटन के साथ आती है, जिसका उपयोग जेरी कैन को माउंट करने के लिए किया जा सकता है।इंजन
हिमालयन 452 का इंजन हिमालयन 411 से काफी अलग है। इसे शेरपा 450 कहा जाता है और यह 8000 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी और 5500 आरपीएम पर 40 एनएम उत्पन्न करता है। इसे स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह पहला लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जिसे रॉयल एनफील्ड ने बनाया है।
यह भी पढ़ें- Hero Xoom 160 adventure मैक्सी स्कूटर EICMA 2023 में किया जाएगा पेश, कंपनी ने जारी किया टीजर वीडियो
वहीं, हिमालयन 411 एक ऑयल-कूल्ड लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन का उपयोग करती है, जो 6500 आरपीएम पर 24.3 बीएचपी और 4000-4500 आरपीएम पर 32 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आताी है।