Move to Jagran APP

Royal Enfield Hunter एक बार फिर आई टेस्टिंग पर नजर, कई खास फीचर्स से लैस इस बाइक की जानें लांचिंग पर क्या है रिपोर्ट

बतौर इंजन इस बाइक में 349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। जो 20 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट देता है और साथ में 27 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Hunter 350 को 2021 के अंत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

By BhavanaEdited By: Updated: Wed, 17 Feb 2021 11:21 AM (IST)
Hero Image
Hunter 350 की प्रतिकात्मक तस्वीर (फोटो साभार: रॉयल एनफील्ड)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield Hunter : देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भारत में 350cc  की नई बाइक को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है। हाल ही में आगामी रॉयल एनफील्ड 350 सीसी बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट में इस नई बाइक को हंटर (Hunter 350) नाम दिया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि आरई हंटर 350 बीते साल लॉन्च की गई Meteor 350 के प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी।

वहीं स्पाई में इस बाइक के हैंडलबार, काले एलॉय व्हील, रियर-सेट फुटपेग और एक छोटा स्टॉकी एग्जॉस्ट देखा है। लेकिन ये एक प्रोटोटाइप मॉडल है तो इसे लेकर फाइनल मॉडल को लेकर पूरी तरह से कोई राय नहीं बनाई जा सकती है। जानकारी के लिए बता दें, कुछ समय पहले भी इस बाइक को देखा गया था जिसमें इसे लंबी सिंगल-पीस सीट, एक गोल क्रोम हेडलैंप, दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक दिए गए थे। वहीं अब ट्रिपर नेविगेशन भी इसके पार्ट एनालॉग और पार्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का हिस्सा हो सकता है। हालांकि टेस्टिंग पर देखे गए मॉडल में ट्रिपर नेविगेशन नहीं दिया गया है।

इंजन, पॉवर और फ्रेम: इस बाइक को नए जे-प्लेटफॉर्म (जिसमें एक नया डबल-क्रेडल फ्रेम) पर तैयार किया गया है। रॉयल एनफील्ड का दावा है कि यह चेसिस अधिक मजबूत, स्टिफ़र और टिकाऊ है। बतौर इंजन इस बाइक में 349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। जो 20 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट देता है और साथ में 27 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मोटरसाइकिल निर्माता इस इंजन को Meteor 350 की तरह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश कर सकती है। 

लॉन्च और कीमत: नई आरई हंटर 350 को 2021 के अंत या 2022 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि मोटरसाइकिल की कीमत 1.60 लाख रुपये से 1.80 लाख रुपये के बीच हो सकती है।