Move to Jagran APP

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 का नया अवतार हुआ लॉन्च

दुनिया के सबसे पुराने मोटरसाइकिल ब्रैंड रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 और 500 को नए कलर में लॉन्च किया है

By Ankit DubeyEdited By: Updated: Thu, 12 Jan 2017 09:10 AM (IST)
रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 का नया अवतार हुआ लॉन्च
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे पुराने मोटरसाइकिल ब्रैंड रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 और 500 को नए कलर में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने अब इस बाइक को रीडिच सीरीज में पेश किया है। पहले से मौजूदा कलर्स के बाद अब रॉयल एनफील्ड रीडिच रेड, रीडिच ग्रीन और रीडिच ब्लू कलर में भी मार्केट में उपलब्ध होगी। यह पेंट स्कीम 50 के दशक में रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल ने रीडिच में तैयार की थी। दरअसल रीडिच यूके का एक शहर है जो कि रॉयल एनफील्ड का जन्म स्थान है।

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक में सिर्फ फ्यूल टैंक का कलर ही चेंज होगा और बाकी बॉडी ब्लैक, डार्क ग्रे कलर में ही होगी। कंपनी ने क्लीन लुक देने के लिए इसमें ज्यादा स्टीकर्स या ग्राफिक्स का इस्तेमाल नहीं किया है। रॉयल एनफील्ड 2017 को और भी ज्यादा क्लासिक बनाने के लिए इसकी सीट को सफेद ट्रिमिंग और सफेद पाइपिंग से लैस किया गया है। इसके साथ ही क्लासिक 350 में रॉयल एनफील्ड GT वाला ब्लू और रेड कलर दिया गया है। बता दें कि नए कलर्स और फ्रेश लुक वाली ये बाइक्स 2017 की शुरूआत में लॉन्च हो सकती हैं। कंपनी रॉयल एनफील्ड रीडिच सीरीज क्लासिक 350 की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 1.46 लाख रुपए होगी, जोकि बाकी शहरों से सबसे कम है।

क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इस बाइक में 19 इंच का फ्रंट व्हील और 18 इंच का रियर व्हील मिलेगा जो मौजूदा बाइक में हैं। इंजन की बात करें तो इस बाइक में मौजूदा बाइक वाला ही 346cc UCE इंजन मिलेगा जो थंडरबर्ड 350, बुलेट इलेक्ट्रा और बुलेट 350 में मौजूद है। यह इंजन 5,250rpm पर 19.8bhp की पावर और 4,000rpm पर 28Nm का टॉर्क देगा। इस बाइक की ऑन रोड कीमत मुंबई में 1.57 लाख रुपए, चेन्नई में 1.78 लाख रुपए, बेंगलुरू में 1.54 लाख रुपए और हैदराबाद में 1.93 लाख रुपए होगी।

क्लासिक 500 भी इसी रीडिच कलर्स उपलब्ध होगी। इस बाइक में भी कलर्स के अलावा कंपनी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं कर रही है। इसमें भी मौजूदा बाइक वाला 499cc इंजन मिलेगा जो 5,250rpm पर 27.2bhp और 4,000rpm पर 41.3Nm का टॉर्क देगा।