तीन सेगमेंट में चार बाइक लाने के लिए तैयार Royal Enfield, जानें कब तक होंगी पेश और क्या होंगी खूबियां
देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता Royal Enfield अपने पोर्टफोलियो को लगातार अपडेट कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से जल्द ही चार नई बाइक्स (upcoming Bikes) को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से किस सेगमेंट में किस बाइक को किन खूबियों के साथ लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो न्यूज, नई दिल्ली। बुलेट और हिमालयन जैसी दमदार बाइक्स के साथ अपनी अलग पहचान रखने वाली Royal Enfield की ओर से जल्द ही नई बाइक्स को लाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से किन चार बाइक्स को किन सेगमेंट्स में लाने की तैयारी हो रही है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Royal Enfield Bobber 350
350 सीसी सेगमेंट में कंपनी की ओर से नई बाइक के तौर पर बॉबर 350 को लाने की तैयारी हो रही है। इस बाइक को क्लासिक 350 से प्रेरित होकर बनाया जा रहा है। आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने से पहले कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है। जिस दौरान इसे देखा भी जा चुका है। क्लासिक 350 के मुकाबले इसमें हैंडलबार, राउंड हेडलैंप, फ्यूल टैंक, सीट, फीचर्स में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। इसमें कंपनी की ओर से जे सीरीज का 349 सीसी ऑयल कूल्ड इंजन दिया जाएगा जिसके साथ पांच स्पीड गियरबॉक्स होगा। जानकारी के मुताबिक इसे अगस्त-सितंबर 2024 के करीब पेश किया जा सकता है।यह भी पढ़ें- भारत में तेजी से बन रहीं सड़कें, केंद्र सरकार ने FY24 में बनाए 12,349 KM National Highway, जानें डिटेल
Royal Enfield Hunter 450
रॉयल एनफील्ड की ओर से हंटर 450 को भी इस साल भारत में पेश करने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नेकेड रोडस्टर के तौर पर ऑफर होने वाली इस बाइक को भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। हिमालयन 450 की चेसिस पर बनने वाली इस बाइक में 452 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा।Royal Enfield Classic 650
फिलहाल कंपनी की ओर से 650 सीसी सेगमेंट तक ही बाइक्स को ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में कंंपनी Classic 650 को भी ला सकती है। कंपनी की Shotgun 650 की तरह ही इसमें 648 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन दिया जाएगा जिसके साथ छह स्पीड गियरबॉक्स होगा। इसमें वायर स्पोक रिम और ट्विन एग्जॉस्ट को भी दिया जा सकता है।