Move to Jagran APP

Royal Enfield Meteor 350 vs Keeway V302C: यहा देखें दोनो में कौन अधिक दमदार, जानें कीमत से लेकर फीचर्स

Royal Enfield Meteor 350 में 349cc सिंगल-सिलेंडर एयर/ऑयल-कूल्ड मोटर है जो 20.2bhp और 27Nm की पावर जनरेट करता है। इसे फाइव -स्पीड गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं दूसरी ओर Keeway V302C में लिक्विड-कूल्ड V-ट्विन को 29.5bhp और 26.5Nm की पावर जनरेट करता है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Fri, 16 Sep 2022 01:34 PM (IST)
Hero Image
Royal Enfield Meteor 350 vs Keeway V302C
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कीवे (Keeway) इंडिया ने हाल के दिनों में भारतीय बाजार में अपनी नई चौथी पेशकश V302C को लॉन्च किया है। आपको बता दें इस बाइक की टक्कर Royal Enfield Meteor 350 से है. आज हम आपके लिए इन दोनों दमदार मोटरसाइकिल्स  की तुलना लेकर आए है , जिसे पढ़कर आप इन दोनों को बेहतर तरीके से समझ सकते है।

ये भी पढ़ें

Car Care Tips: CNG Car चलाते समय भूल कर भी न करें ये गलती, वरना जान पर आ सकती है आफत

www.jagran.com/automobile/car-buyer-guide-car-care-tips-do-not-make-this-mistake-while-driving-a-cng-car-otherwise-you-may-be-in-trouble-23074082.html

आज ही करें अपने सपने को साकार, सितंबर में मिल रही है इन गाड़ियों पर बंपर छूट,देखें डिटेल्स

www.jagran.com/automobile/latest-news-bumper-discounts-are-available-on-these-vehicles-in-september-see-details-here-23072025.html

Royal Enfield Meteor 350 vs Keeway V302C डिजाइन

Royal Enfield Meteor 350 का डिजाइन काफी बेहतरीन है। Meteor 350 में चारों तरफ लाइट रोशनी के साथ एक गोल बल्ब हेडलाइट भी है। इसी बीच Keeway V302C अपने सिंगल-सीट प्रारूप के साथ अधिक बॉबर स्टाइल के साथ आती है। उसमें बल्ब टर्न इंडिकेटर के साथ एक एलईडी हेडलाइट भी है। वहीं ये Meteor 350 के मुकाबले V302C से थोड़ा अधिक मस्कुलर दिखाई देती है। Royal Enfield अपनी बाइक के लिए स्टैण्डर्ड मिरर्स भी ऑफर करती है।

Royal Enfield Meteor 350 vs Keeway V302C विशेषताएँ

फीचर्स के तौर पर Royal Enfield Meteor 350 सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें एक स्पीडोमीटर, एक ओडोमीटर, एक ट्रिप मीटर, एक ईंधन स्तर रीडआउट, ट्रिपल नेविगेशन सिस्टम और भी बहुत कुछ इसमें मिलता है। वहीं Keeway V302C में LED इल्यूमिनेशन और सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। लेकिन इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं मिलता है।

Royal Enfield Meteor 350 vs Keeway V302C  इंजन

Royal Enfield Meteor 350 में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड मोटर है जो 20.2bhp और 27Nm की पावर जनरेट करता है। इसे फाइव -स्पीड गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं दूसरी ओर Keeway V302C में लिक्विड-कूल्ड, V-ट्विन को 29.5bhp और 26.5Nm की पावर जनरेट करता है। इसके इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें बेल्ड ड्राइव सिस्टम भी मिलता है।

Royal Enfield Meteor 350 vs Keeway V302C  हार्डवेयर

Royal Enfield Meteor 350 के सस्पेंशन सेटअप में 41mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक भी मिलता है। इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ 300mm का फ्रंट और 270mm का रियर डिस्क ब्रेक भी मिलता है। Meteor 350  19 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर व्हील्स पर चलती है। Keeway V302C ब्रेकिंग हार्डवेयर में 300mm फ्रंट और 240mm रियर डिस्क  मिलता है। यह 16 इंच के फ्रंट और 15 इंच के रियर व्हील पर चलता है।

Royal Enfield Meteor 350 vs Keeway V302C  कीमत

भारतीय बाजार में वर्तमान के समय में Royal Enfield Meteor 350 की कीमत 2,05,844 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है, जबकि Keeway V302C की कीमत 3,89,000 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।