Move to Jagran APP

Royal Enfield की बाइक्‍स की मांग में आई गिरावट, SIAM की रिपोर्ट से मिली जानकारी

भारतीय बाजार में Royal Enfield की ओर से कई सेगमेंट में बाइक्‍स की बिक्री की जाती है। जिसमें 350 सीसी से लेकर 650 सीसी तक के सेगमेंट में कई बाइक्‍स शामिल हैं। खास बात यह है कि कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल कई ऐसी बाइक्‍स ऐसी हैं जिनकी मांग में गिरावट दर्ज की गई है। ये कौन सी बाइक्‍स हैं। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 12 Nov 2024 02:00 PM (IST)
Hero Image
सियाम की रिपोर्ट के मुताबिक Royal Enfield की बिक्री में गिरावट आई है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में 350 सीसी सेगमेंट से लेकर 650 सीसी सेगमेंट के बीच Royal Enfield की ओर से कई बाइक्‍स को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। लेकिन इन बाइक्‍स में से कई ऐसी बाइक्‍स हैं, जिनकी बिक्री गिरावट दर्ज (Royal Enfield sales declined) की गई है। कंपनी की ऐसी कौन सी बाइक्‍स हैं, जिनकी बिक्री कम हुई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

इन बाइक्‍स को ऑफर करती है Royal Enfield

रॉयल एनफील्‍ड की ओर से भारत में कई बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। इनमें Hunter 350, Classic 350, Bullet 350, Meteor 350, Scram 411, Himalyan, Gurreilla 450, Super Meteor 650, Interceptor 650, Continental GT 650, Shotgun 650 और हाल में लॉन्‍च हुई Bear 650 शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- EICMA 2024: Royal Enfield Classic 650 पेश, रेट्रो-रोडस्टर लुक समेत मिले एडवांस फीचर्स

April-September के बीच कम हुई बिक्री

वाहनों की बिक्री को लेकर SIAM की ओर से हर महीने रिपोर्ट (SIAM report) को जारी किया जाता है। इस रिपोर्ट में वाहनों की बिक्री की जानकारी दी जाती है। सियाम की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल से सितंबर 2024-25 के बीच 410843 यूनिट्स की बिक्री की है। लेकिन ईयर ऑन ईयर बेसिस के मुताबिक अप्रैल से सितंबर 2023-24 के बीच यह आंकड़ा 416887 यूनिट्स का था।

उत्‍पादन भी किया कम

रॉयल एनफील्‍ड की ओर से April-September 2024-25 के दौरान बाइक्‍स का उत्‍पादन भी कम किया गया है। SIAM की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने इस अवधि के दौरान 480570 यूनिट्स का उत्‍पादन किया। जबकि April-September 2023-24 के बीच यह आंकड़ा 489273 यूनिट्स का था।

350 सीसी सेगमेंट का कैसा हाल

सियाम (Society of Indian Automobile Manufacturers) की रिपोर्ट के मुताबिक 350 सीसी सेगमेंट की बाइक्‍स की अप्रैल से सितंबर 2024-25 के बीच कुल बिक्री 366177 यूनिट्स की रही है, जबकि 2023-24 के बीच कंपनी ने कुल 381293 यूनिट्स की बिक्री की थी। खास बात यह है कि इसी सेगमेंट में रॉयल एनफील्‍ड की सबसे ज्‍यादा बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है।

350 से ऊपर और 500 से नीचे की बाइक्‍स का क्‍या रहा हाल

रिपोर्ट के मुताबिक इस सेगमेंट में मिलने वाली बाइक्‍स की मांग में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अप्रैल से सितंबर 2024-25 के बीच इस सेगमेंट की बाइक्‍स की कुल बिक्री 21306 यूनिट्स रही, जबकि इससे पहले के वित्‍त वर्ष के दौरान यह संख्‍या 21085 यूनिट्स थी।

500 से ऊपर और 800 से नीचे के सेगमेंट की कैसी रही बिक्री

जानकारी के मुताबिक इस सेगमेंट में कंपनी की ओर से ज्‍यादातर बाइक्‍स 650 सीसी इंजन के साथ लाई जाती हैं। जिनकी अप्रैल से सितंबर 2024-25 के बीच 23360 यूनिट्स रही और 2023-24 के दौरान यह संख्‍या 14509 यूनिट्स की थी।

प्रीमियम बाइक्‍स पर क्‍यों है फोकस

Royal Enfield की ओर से भले ही भारतीय बाजार में 650 सीसी की कई बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। लेकिन देश में इस सेगमेंट की बाइक्‍स 350 सीसी सेगमेंट के मुकाबले कम है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्‍यों‍कि 650 सीसी सेगमेंट की ज्‍यादातर बाइक्‍स को इंटरनेशनल बाजार के लिए फोकस किया जाता है और भारतीय ग्राहकों के लिए भी इनको ऑफर किया जाता है।

यह भी पढ़ें- EICMA 2024 में Royal Enfield Bear 650 लॉन्च, दमदार इंजन और रेट्रो स्पोर्टी लुक के साथ मारी एंट्री