Royal Enfield की बाइक्स की मांग में आई गिरावट, SIAM की रिपोर्ट से मिली जानकारी
भारतीय बाजार में Royal Enfield की ओर से कई सेगमेंट में बाइक्स की बिक्री की जाती है। जिसमें 350 सीसी से लेकर 650 सीसी तक के सेगमेंट में कई बाइक्स शामिल हैं। खास बात यह है कि कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल कई ऐसी बाइक्स ऐसी हैं जिनकी मांग में गिरावट दर्ज की गई है। ये कौन सी बाइक्स हैं। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में 350 सीसी सेगमेंट से लेकर 650 सीसी सेगमेंट के बीच Royal Enfield की ओर से कई बाइक्स को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन इन बाइक्स में से कई ऐसी बाइक्स हैं, जिनकी बिक्री गिरावट दर्ज (Royal Enfield sales declined) की गई है। कंपनी की ऐसी कौन सी बाइक्स हैं, जिनकी बिक्री कम हुई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
इन बाइक्स को ऑफर करती है Royal Enfield
रॉयल एनफील्ड की ओर से भारत में कई बाइक्स को ऑफर किया जाता है। इनमें Hunter 350, Classic 350, Bullet 350, Meteor 350, Scram 411, Himalyan, Gurreilla 450, Super Meteor 650, Interceptor 650, Continental GT 650, Shotgun 650 और हाल में लॉन्च हुई Bear 650 शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- EICMA 2024: Royal Enfield Classic 650 पेश, रेट्रो-रोडस्टर लुक समेत मिले एडवांस फीचर्स
April-September के बीच कम हुई बिक्री
वाहनों की बिक्री को लेकर SIAM की ओर से हर महीने रिपोर्ट (SIAM report) को जारी किया जाता है। इस रिपोर्ट में वाहनों की बिक्री की जानकारी दी जाती है। सियाम की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल से सितंबर 2024-25 के बीच 410843 यूनिट्स की बिक्री की है। लेकिन ईयर ऑन ईयर बेसिस के मुताबिक अप्रैल से सितंबर 2023-24 के बीच यह आंकड़ा 416887 यूनिट्स का था।
उत्पादन भी किया कम
रॉयल एनफील्ड की ओर से April-September 2024-25 के दौरान बाइक्स का उत्पादन भी कम किया गया है। SIAM की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने इस अवधि के दौरान 480570 यूनिट्स का उत्पादन किया। जबकि April-September 2023-24 के बीच यह आंकड़ा 489273 यूनिट्स का था।