Royal Enfield Scrambler 650 जल्द होने वाली है लॉन्च, जानें क्या होगा खास?
भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड का जादू सबसे अधिक युवाओं के सिर चढ़ बोलता है। अगर आप अपने लिए एक नई रॉयल एनफील्ड की बाइक लेने की सोच रहें हैं तो जल्द ही Royal Enfield Scrambler 650 दस्तक देने वाली है। चलिए जानते है इसमें क्या कुछ खास होगा।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sun, 02 Oct 2022 11:16 AM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Royal Enfield Scrambler 650: भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड आज से नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। इसका क्रेज सबसे अधिक युवाओं में देखने को मिलता है। आपको बतादें कंपनी भारतीय बाजार में जल्द ही Royal Enfield Scrambler 650 को लॉन्च करने वाली हगै। लॉन्च से पहले ही आज हम आपके लिए इस बाइक से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे है।
डिजाइन और लुक शानदार
भारत में कई बार इस मोटरसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। लेकिन कंपनी एक साथ कई बाइक्स पर काम कर रही है। भारत के लिए 650cc स्क्रैम्बलर मॉडल सहित कई अन्य 650cc बाइक आने वाले दिनों में कंपनी लॉन्च कर सकती है। अपकमिंग Scrambler 650 के प्रोडक्शन-रेडी टेस्ट बाइक को टेस्ट के दौरान देखा गया था। डिजाइन और लुक दोनों ही इसे काफी शानदार है।
Royal Enfield Scrambler 650 डिजाइन
इसमें सिंगल-पीस सैडल, वायर-स्पोक व्हील्स, सिंगल अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, राउंड लाइट्स और टियर-ड्रॉप द्वारा रेट्रो थीम मिलेगी। बाइक के स्टाइल के बारें अभी और जानकारी सामने नहीं आई है।ये भी पढ़ें- Hyundai Motor India sales report: सितंबर 2022 में रहा हुंडई का जलवा, क्रेटा से लेकर वेन्यू ने बिखेरा अपना जादू
इस दिवाली घर लाएं ये पैसा वसूल गाड़ियां, फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे फैन