Royal Enfield Shotgun 350 Bobber जल्द देगी दस्तक, जानें इसमें क्या कुछ होगा खास
Royal Enfield Shotgun 350 Bobber भारत में हर किसी की चाह बुलेट खरीदने की होती है अगर आप भी अपने लिए यह प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दे रॉयल एनफील्ड जल्द ही मार्केट में अपनी Royal Enfield Shotgun 350 Bobber को ला सकती है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Wed, 30 Nov 2022 05:29 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield Shotgun 350 Bobber : बुलेट सबसे अधिक युवाओं के दिलों पर राज करती है। ये भारत में ब्रांड के J-प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित पहली बाइक है। इसके बाद क्लासिक 350 और हंटर 350 हैं। आपको बता दे कंपनी नई जनरेशन की बुलेट 350 सहित J आर्किटेक्चर को दर्शाती है और कई नए मॉडल को लाने की योजना भी बना रही है और इसमें से एक रॉयल एनफील्ड 350 बॉबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसका नाम शॉटगन 350 हो सकता है। ये क्लासिक 350 पर बेस्ड हो सकती है।
Royal Enfield Shotgun 350 Bobber इंजन
नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 350 में 346cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका मोटर 20.2bhp और 27 Nm का टार्क जनरेट करने का दावा करती है। इसके ट्रांसमिशन ड्यूटी में 5 स्पीड के गियर बॉक्स को जोड़ा गया है। इसके सस्पेंशन सेटअप में पारंपरिक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर शामिल होगा। ब्रेकिंग ड्यूटी आगे और पुराने डिस्क ब्रेक द्वारा दी जाएगी। इसे रियर ड्रम ब्रेक के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी मिलेगा।
Royal Enfield Shotgun 350 Bobber टक्कर
भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल की टक्कर नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 350 सीधे जावा 42 बॉबर और जावा पेराक से होगी। इस बाइक की अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये तक की हो सकती है। अभी तक मॉडल की आधिकारिक लॉन्च टाइमलाइन सामने नहीं आई है।Royal Enfield Super Meteor 650
अब तक कंपनी मार्केट में Royal Enfield Super Meteor 650 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है , जिसकी शुरुआत गोवा में हुई थी। वहीं इसे दो वेरिएंट्स - स्टैंडर्ड और टूरर में पेश किया जाएगा। जिसकी कीमत 3.5 लाख रुपये से 4 लाख रुपये के बीच है। बाइक 648cc, एयर और ऑयल-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन द्वारा संचालित होगी जो 47bhp और 52Nm का टॉर्क जनरेट करती है।