Royal Enfield Shotgun 650: दमदार इंजन के साथ 3.59 लाख रुपये में लॉन्च हुई ये बाइक, जानिए फीचर्स की डिटेल
लेटेस्ट लॉन्च बाइक में 648 सीसी का पेरलल एयरकूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन प्रदान किया गया है। यह इंजन 47 पीएस की अधिकतम शक्ति और 52.3 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक तीन वेरिएंट में लॉन्च की गई है। आइए इसके इंजन और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Mon, 15 Jan 2024 10:05 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ने भारतीय मार्केट में शॉटगन 650 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। इसे कुछ हफ्तों पहले ही वैश्विक और यूएस के बाजारों में पेश किया गया था। चेन्नई बेस्ड वाहन निर्माता ने इस बाइक को दमदार इंजन के साथ उतारा है। यहां इसी के इंजन और फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
3.59 लाख रुपये में हुई लॉन्च
मोटरसाइकिल को Custom Shed, Custom Pro और कस्टम स्पेशल वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके कस्टम शेड वेरिएंट को शीटमेटल ग्रे पेंट स्कीम के साथ 3.59 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत में लाया गया है।
जबकि कस्टम प्रो वेरिएंट Green Drill और Plasma Blue shades के साथ 3.70 लाख एक्सशोरूम कीमत में आया है। इसके टॉप वेरिएंट के लिए 3.73 लाख रुपये की कीमत एक्सशोरूम निर्धारित की गई है।ये भी पढ़ें- 2024 Mahindra XUV700 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, 13.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ हुए ये बदलाव