अपकमिंग Royal Enfield Shotgun 650 कितनी खास? Motoverse 2023 में हुई पेश
Royal Enfield Shotgun 650 शॉटगन 650 एक बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल है और इंटरसेप्टर कॉन्टिनेंटल जीटी और सुपर मीटियर 650 के बाद 650cc प्लेटफॉर्म पर आधारित चौथा मॉडल है। शुरुआत में रॉयल एनफील्ड हाथ से पेंट की गई लिवरियों में 25 इकाइयों का निर्माण करेगा। इन्हें मोटोवर्स इवेंट में उपस्थित 25 लोगों को 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जाएगा।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 25 Nov 2023 04:52 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Motoverse 2023 में Royal Enfield ने Shotgun 650 को पेश कर सभी को चौका दिया है। क्योंकि लोगों की निगाहें केवल रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 पर थी जहां गोवा में आयोजित हुए इस इवेंट में इस बाइक की कीमतों का खुलासा होने वाला था। Royal Enfield Shotgun 650 इस काफी चर्चा में है। इसलिए इस खबर के माध्यम से आपको बताएंगे कैसी है Royal Enfield Shotgun 650 बाइक।
कितनी होगी कीमत?
शॉटगन 650 एक बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल है और इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल जीटी और सुपर मीटियर 650 के बाद 650cc प्लेटफॉर्म पर आधारित चौथा मॉडल है। शुरुआत में रॉयल एनफील्ड हाथ से पेंट की गई लिवरियों में 25 इकाइयों का निर्माण करेगा। इन्हें मोटोवर्स इवेंट में उपस्थित 25 लोगों को 4.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जाएगा।
Shotgun 650 features
शॉटगन 650 में एक गोलाकार एलईडी हेडलैंप और एक ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। इसमें बार-एंड मिरर और कटे हुए रियर फेंडर के साथ सिंगल सीट है। इवेंट में जो बाइक पेश की गई वो लाइट नीले कलर में काफी चमकदार दिख रही है।रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450