Move to Jagran APP

Royal Enfield Super Meteor 650 भारतीय बाजार में राइडर मेनिया 2022 में करेगी डेब्यू , जानें इसमें कुछ खास

नई RE Super Meteor 650 का स्टाइल SG650 से साझा करती है। जिसे 2021 ईआईसीएमए में अनावरण किया गया था। नई क्रूजर को उसी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और विकसित किया गया है। जिस पर इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बेस्ड है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Wed, 16 Nov 2022 04:09 PM (IST)
Hero Image
भारतीय बाजार में राइडर मेनिया 2022 में करेगी डेब्यू
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield ने Super Meteor 650 को इटली के मिलान में 2022 EICMA में शोकेस किया था। वहीं इसके नए मॉडल को अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दे RE Super Meteor 650 को गोवा में 2022 राइडर मेनिया में अपने स्थानीय डेब्य़ू से पहले ही भारतीय वेबसाइट पर आ चूकी है। राइडर मेनिया का नया वेरिएंट 18 से 22 नवंबर तक होने वाला है।

Royal Enfield Super Meteor 650 जल्द बुकिग शुरु हो सकती है

यह उम्मीद भी की जा रही है कि रॉयल एनफील्ड डीलर अगले कुछ दिनों में Super Meteor 650 के लिए बुकिंग शुरु कर सकती है। नई क्रूजर को उसी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और विकसित किया गया है। जिस पर इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बेस्ड है। ये प्लेटफॉर्म कई नई 650 सीसी मोटरसाइकिलों के रेखांकित करता है। जिसमें शामिल- स्क्रैम्बलर, एक क्लासिक और बॉबर है। वहीं RE Super Meteor 650 लाइनअप दो वेरिएंट्स-स्टैंडर्ड और टूरिंग में आएगी।

Royal Enfield Super Meteor 650 फीचर्स

नई RE Super Meteor 650 का स्टाइल SG650 से साझा करती है। जिसे 2021 ईआईसीएमए में अनावरण किया गया था। मोटरसाइकिल में राउंड एलईडी हेडलैंप, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, रेट्रो-स्टाइल विंग्ड लोगो, वाइड हैंडलबार और फॉरवर्ड सेट फुट पेग्स है. अपने रेट्रो प्रोफाइल को बढ़ाने के लिए , क्रूजर मोटरसाइकिल में गोल आकार का टेल -लैंप , मिरर, इंडिकेटर और इंस्ट्रूमेंट पैनल भी मिलता है। मोटरसाइकिल के साथ ट्विन - पॉड सेमी - डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है। ये ब्रांड की पहली बाइक है जिसमें कास्ट एल्युमिनियम, ओल्ड-स्कूल रोटरी स्टाइल स्विचगियर भी दिया गया है।

Royal Enfield Super Meteor 650 इंजन

Royal Enfield Super Meteor 650 को पावर देने के लिए 648cc का पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलता है जो RE 650cc ट्विन्स को पावर देता है। इसका इंजन 47PS और 52Nm का टार्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ब्रेकिग के लिए इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ 320mm फ्रंट और 320cc रियर डिस्क ब्रेक भी मिलता है।

ये भी पढ़ें- 

Grand Vitara और Hyryder खरीदने का प्लान? जानिए क्या है वेटिंग पीरियड

PMV EaS-E: देश की सबसे छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च