Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Royal Enfield Super Meteor 650 हो गई महंगी, सभी वेरिएंट की कीमतों में हुई इतने रुपये की बढ़ोतरी

Super Meteor 650 के लॉन्च के कुछ महीनों बाद ही इसके तीनों वेरिएंट की कीमत में 5000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कीमत में हुई बढ़ोतरी के बाद बाइक का सबसे किफायती एस्ट्रल वेरिएंट 3.54 लाख रुपये है। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 11 May 2023 06:30 PM (IST)
Hero Image
Royal Enfield Super Meteor 650 price hiked by 50 thousand rupees

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में से एक Royal Enfield ने हाल ही में Super Meteor 650 को लॉन्च किया था। कंपनी ने अपनी इस बाइक कीमतों को बढ़ा दिया है। रॉयल एनफील्ड ने चुपचाप सुपर मीटियोर 650 के तीनों वेरिएंट की कीमतों में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। आइए इसके नए दामों के बारे में जान लेते हैं।

Super Meteor 650 हो गई महंगी

Super Meteor 650 के लॉन्च के कुछ महीनों बाद ही इसके तीनों वेरिएंट की कीमत में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कीमत में हुई बढ़ोतरी के बाद, बाइक का सबसे किफायती एस्ट्रल वेरिएंट 3.54 लाख रुपये है, मिड-स्पेक इंटरस्टेलर वेरिएंट 3.69 लाख रुपये है और रेंज-टॉपिंग सेलेस्टियल वेरिएंट 3.84 लाख रुपये के करीब पहुंच गया है।

कितनी बढ़ी कीमत

कंपनी पहले इन्हे क्रमश: 3.48 लाख रुपये,3.63 लाख रुपये और 3.78 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर बेचती थी। आपको बता दें कि Super Meteor 650 को एक एयर / ऑयल-कूल्ड, 648cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। ये इंजन 47hp की शक्ति और 52Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है। Royal Enfield ने हाल ही में Super Meteor 650 को लॉन्च किया था। मिटियोर 650 के लिए, रॉयल एनफील्ड ने एक अलग डिजाइन दर्शन को अपनाया है और इसे एक क्रूजर बाइक बनाया है।

Super Meteor 650 के कलर ऑप्शन

इसके एंट्री-लेवल एस्ट्रल वेरिएंट को तीन सिंगल-टोन रंगों में पेश किया गया है। इसमें ब्लैक, ब्लू और ग्रीन शामिल हैं। वहीं बाइक के मिड-स्पेक इंटरस्टेलर में ग्रे और ग्रीन ड्यूल टोन कलर शामिल हैं। Royal Enfield Super Meteor 650 के टॉप वेरिएंट का नाम Celestial है। इसमें कुछ स्टैंडर्ड एक्सेसरीज को शामिल किया गया है। बाइक के इस वेरिएंट में विंडस्क्रीन, डीलक्स टूरिंग सीट और पिलियन बैकरेस्ट आदि शामिल हैं। इसमें भी ड्यूल टोन कलर आप्शन दिया जाता है।