Royal Enfield Super Meteor 650 Vs Meteor 350 दोनों एक दूसरे से कितनी अलग और क्या कुछ खास
भारतीय बाजार में बुलेट का क्रेज सबसे अधिक युवाओं के दिलो में देखने को मिलता है। इसके साथ ही कंपनी आने वाले दिनों में अपनी कई नई मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। जिससे आने वाले महीनों में लॉन्च कर सकती है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 12 Nov 2022 12:53 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड ने हाल के दिनो में Super Meteor 650 cruiser का अनावरण EICMA 2022 में किया है। आपको बता दे इस बाइक को यूरोपीय बाजार में 2023 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। वहीं भारतीय बाजार में 18 से 20 नवंबर तक होने वाले रॉयल एनफील्ड के राइडर मेनिया इवेंट में तो अपनी शुरुआत करेगी। Royal Enfield Super Meteor 650 RE Meteor 350 का बड़ा और अधिक शक्तिशाली वेरिएंट है, इसलिए आज हम इन दोनों मोटरसाइकिल की प्रमुख बातें लेकर आए हैं जिसे जानकर आप समझ जाएंगे ये दोनों बाइक एक दूसरे से कितनी दमदार है और कितनी बदली हुई है।
इंजन
इन दोनों के बीच प्रमुख इंजन क्षमता है। Royal Enfield Super Meteor 650 में 648cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 47bhp और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये वहीं यूनिट है जो RE 650cc ट्विन्स को पावर देती है। हालांकि ये बीस्पोक मैपिंग और गियरिंग का इस्तेमाल करती है जो सिर्फ 2,500rpm पर 80% का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Royal Enfield Meteor 350 349 सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ आती है जो 20.2bhp और 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के एयर-कूल्ड मोटर में कंपन को कम करने के लिए बैलेंस शाफ्ट दिया है जो बेहतर कूलिंग कर सके और इसमें 2-वाल्व हेड में एक ऑयल सर्किट भी होता है।
वेरिएंट और कलर
वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने Royal Enfield Super Meteor 650 को दो वेरिएंट - स्टैंडर्ड और टूरर में उपलब्ध कराया है।वहीं Royal Enfield Meteor 350 को तीन वेरिएंट- फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में पेश करता है। इसके साथ ही इसमें आपको 10- कलर का ऑप्शन फायरबॉल येलो, फायरबॉल रेड, ब्लू मेटैलिक, ब्लैक मैट, रेड मेटैलिक, ब्राउन, ब्लू ड्यूल-टोन, फायरबॉल ब्लू, फायरबॉल मैट ग्रीन और सुपरनोवा रेड मिलता है ।