Move to Jagran APP

Royal Enfield इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च करेगी ये 4 नई बाइक्स, जानिए डिटेल्स

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को सिंगल-सीट बॉबर वेरिएंट में बदलने की तैयारी कर रही है और इसे गोवा क्लासिक 350 नाम दिया जा सकता है। 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन अपने छोटे मॉडल क्लासिक 350 से काफी हद तक प्रेरित होगी। आने वाली बहुप्रतीक्षित बाइक्स में से एक है Guerrilla 450 भी है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Fri, 31 May 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
Royal Enfield इंडियन मार्केट में 4 नई बाइक्स जल्द लॉन्च करेगी।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Royal Enfield की ओर से 350 सीसी, 450 सीसी और 650 सीसी सेगमेंट में नई मोटरसाइकिलों की एक सीरीज लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। इसकी पॉपुलर क्लासिक रेंज को अपडेट प्राप्त होंगे और अगले 6 से 9 महीनों के अंदर नए मॉडल जोड़कर इसका और विस्तार किया जाएगा। यहां, हमने RE की 4 आगामी मोटरसाइकिलों के बारे में बताया है।

अपडेटेड Classic 350

क्लासिक 350 ने जे-सीरीज इंजन प्लेटफॉर्म में ब्रांड के प्रवेश का प्रतिनिधित्व किया, जिसने 2021 के अंत में लॉन्च होने के बाद से ग्राहकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया अर्जित की है। मीटियोर 350, बुलेट 350, हंटर 350 और क्लासिक 350 जैसे मॉडलों ने मजबूत बिक्री के आंकड़े देखे हैं और निकट भविष्य में उन्हें मिड-लाइफ अपडेट प्राप्त होंगे।

यह भी पढ़ें- Upcoming Cars: इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च होंगी ये 5 नई कार, लिस्ट में एक 4X4 SUV भी शामिल

Goan Classic 350 Bobber

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को सिंगल-सीट बॉबर वेरिएंट में बदलने की तैयारी कर रही है और इसे गोवा क्लासिक 350 नाम दिया जा सकता है। इस नए मॉडल में स्टैंडर्ड क्लासिक की तुलना में रेज्ड हैंडलबार, व्हाइटवॉल टायर और अपडेटेड एर्गोनॉमिक्स होगा। इस कैलेंडर वर्ष के अंत में इसे लॉन्च किया जा सकता है।

Classic 650 Twin

2025 की शुरुआत में लॉन्च होने वाली रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन अपने छोटे मॉडल क्लासिक 350 से काफी हद तक प्रेरित होगी। इसकी विशेषताओं में क्रोम केसिंग के साथ एक राउंड एलईडी हेडलैंप, पायलट लैंप और हैलोजन टर्न सिग्नल शामिल होने की संभावना है। मोटरसाइकिल में सिंगल-पीस सीट, स्पोक व्हील, मिडिल-सेट फुटपेग और एक अपराइट हैंडलबार भी होगा।

Guerrilla 450

आने वाली बहुप्रतीक्षित बाइक्स में से एक है Guerrilla 450 भी है। इस नियो-रेट्रो रोडस्टर की कीमत लगभग 2.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी और यह सीधे तौर पर Triumph Speed ​​400 से मुकाबला करेगी। इसमें नवीनतम हिमालयन जैसा ही 452 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा।

यह भी पढ़ें- Hero Splendor Plus XTEC 2.0 हुई लॉन्च, नए अवतार में इतनी बदल गई है ये बाइक