Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Sachin Tendulkar Birthday: इन गाड़ियों से फर्राटा भर चुके हैं सचिन तेंदुलकर, कभी करते थे इस सस्ती कार की सवारी

दिलचस्प बात यह है कि न सिर्फ महान बल्लेबाज सचिन बल्कि कई अन्य बड़ी हस्तियों की भी पहली कार मारुति 800 थी। जिसमें से कुछ ने इसे आज भी संजोए रखा है। मारुति 800 छोटे शहर की कार है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 24 Apr 2023 12:43 PM (IST)
Hero Image
सचिन का मारुति 800 से लेकर फरारी तक का सफर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज 50वां बर्थडे है। जिस तरह क्रिकेट की दुनिया में उन्होंने तेज पारी खेली, ठीक वैसे ही उनकी स्पीड गाड़ी के मामले में भी रही। तेंदुलकर की पहली कार मारुति 800 थी। हालांकि, इस समय क्रिकेट के गॉड Sachin Tendulkar के पास महंगी-महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है। इसका जिक्र हम इस खबर के माध्यम से करने जा रहे हैं।

मिस करते हैं अपनी पहली कार

सचिन ने साल 2020 में एक इंटरव्यू में कहा कि वह अपनी पहली कार को काफी मिस करते हैं। इसे तलाशने के लिए उन्होंने फैंस की मदद मांगी। ‘In the Sportlight’ नाम के शो पर सचिन ने कहा था कि 'मेरी पहली गाड़ी मारुति 800 थी। दुर्भाग्य से अब यह मेरे साथ नहीं है। मैं इसको वापस जरूर पाना चाहूंगा।'

यहां दिलचस्प बात यह है कि न सिर्फ महान बल्लेबाज सचिन, बल्कि कई अन्य बड़ी हस्तियों की भी पहली कार मारुति 800 थी। जिसमें से कुछ ने इसे आज भी संजोए रखा है। मारुति 800 का निर्माण भारत में 1983 से 2014 तक मारुति सुजुकी द्वारा किया गया था।

मारुति 800 से लेकर फरारी तक का सफर

इसके अलावा, सचिन तेंदुलकर कई लग्जरी कारों की सवारी कर चुके हैं, जिसमें कई गाड़ी अभी भी उनके गैराज में हैं, वहीं कुछ गाड़ियां अब उनके पास नहीं हैं। एक तरफ जहां सचिन मारुति 800 की सवारी करते थे, वह देखते ही देखते इतने प्रसिद्ध हो गए कि उन्हें साल 2002 में फॉर्मूला वन चैंपियन माइकल शूमाकर ने फेरारी 360 मोडेना उपहार में दी थी। जिसे बाद में उन्होंने 2011 में बेच दिया। इस विशेष कार को 'फेरारी की सवारी' नामक बॉलीवुड फिल्म में भी दिखाया गया है।

चलाई दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार

हैदराबाद में हुए ई-मोटर शो में दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार हाइपर जीटी 'बतिस्ता' (Battista) को वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने पेश किया। इस कार की पहली सवारी मास्टर ब्लास्टर के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर ने की। उन्होंने इस कार की सवारी करने के बाद कहा कि ये समय को मात देकर आपको भविष्य में ले जाती है। 

सचिन तेंदुलकर का कार कलेक्शन

ऊपर बताई गई गाड़ियों के अलावा, सचिन तेंदुलकर के गैराज में BMW 750Li M स्पोर्ट, BMW i8, BMW 760Li (7 सीरीज), निसान GT-R, मर्सिडीज बेंज SL600, बीएमडब्ल्यू एक्स5 जैसी अन्य लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।