सेफ्टी के मामले में दमदार है ये कारें, जानें इनके फीचर्स और रेटिंग
अगर आप अपने लिए एक शानदार फीचर्स के साथ एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए सुरक्षा से लैस कार Volkswagen Virtus को खरीद सकते हैं।चलिए देखते हैं इस लिस्ट में कौन -कौन सी कारें शामिल है। ( जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 18 Jan 2023 06:45 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में इस साल एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च हुई है। अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इस लिस्ट में कौन -कौन सी कारें शामिल है।
Volkswagen Virtus
अगर आप अपने लिए एक शानदार फीचर्स के साथ एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए सुरक्षा से लैस कार Volkswagen Virtus को खरीद सकते हैं। इसे लैटिन NCAP में क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दिया गया है। इसमें फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग को जोड़ा गया है, जिसमें ड्राइवर, फ्रंट पैसेंजर, 2 कर्टेन, ड्राइवर साइड, फ्रंट पैसेंजर साइड को कवर किया गया है। वहीं, बाकी फीचर्स में सीट बेल्ट वार्निंग, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इमोबिलाइजर, मिडिल रियर थ्री-प्वाइंट सीटबेल्ट, फ्लैशिंग इमरजेंसी ब्रेक लाइट, सेंट्रल लॉकिंग दिया गया है। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस कार ने 92 प्रतिशत के अंक मिलता है।
Skoda Kushaq
भारतीय बाजार में Skoda Kushaq एक अपनी खास मजबूत पकड़ बनाई हुई है। सेफ्टी के मानकों पर यह खरा उतरा है और इसे 5 स्टार रेटिंग दी गई है। आपको बता दें अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी कुशाक के एक साल पूरे होने पर कंपनी ने इसका एक नया एडिशन भी लॉन्च किया है। कुशाक को 1. 0 लीटर वाले स्टाइल ट्रिम और 1.5 लीटर वाले ट्रिम के साथ लाया गया है। इसमें फीचर्स के तौर पर फ्रंट बंपर, सनरूफ और 17-इंच अलॉय व्हील्स पर फॉक्स डिफ्यूजर एलिमेंट दिया गया है।2022 Mahindra Scorpio-N
महिंद्रा भारतीय बाजार में लोगों के दिलों पर आज से ही नहीं, कई सालों से राज करती आ रही है। महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को 5 स्टार रेटिंग दी गई है। यह महिंद्रा की तीसरी कार है, जिसे 5 स्टार रेटिंग मिला है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है, जो 19.19 लाख रुपये तक जाती है।