भारतीयों में बढ़ा कार रखने का क्रेज, 2022 में हुई ताबड़तोड़ ब्रिकी
भारतीय बाजार में वाहन निर्माता कंपनी के लिए काफी दिसंबर का महीना काफी दमदार गया है। आपको बता दे फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) कि रिपोर्ट में बताया गया है कि खुदरा बिक्री 2022 में 15.28 प्रतिशत रही है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 05 Jan 2023 12:17 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) कि रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय बाजार में मौजूद कुल वाहनों की खुदरा बिक्री 2022 में 15.28 प्रतिशत बढ़कर 2,11,20,441 यूनिट हो गई है, जो यात्री वाहनों और ट्रैक्टरों के कारण हुई है।
FADA
आपको बता दे FADA ने कहा कि 2021 में, भारत में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 1,83,21,760 यूनिट्स थी।दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले साल 1,53,88,062 यूनिट्स थी जो 2021 से 13.37 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,35,73,682 यूनिट्स की थी। वहीं यात्री वाहनों (पीवी) की खुदरा बिक्री 2022 में 34,31,497 यूनिट्स थी, जबकि 2021 में 29,49,182 यूनिट्स थी जो 16.35 प्रतिशत अधिक थी।
FADA के अध्यक्ष का बयान
FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, "CY 2022 के लिए, जबकि कुल वाहन रिटेल में साल-दर-साल 15 प्रतिशत और CY20 की तुलना में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई ,यह CY19 रिटेल को कोविड से पहले पार करने में विफल रहा और गिरावट 10 प्रतिशत की दर्ज की गई है। इतना ही नहीं उन्होने ये बताया कि पीवी श्रेणी ने पूरे साल के दौरान 34.31 लाख खुदरा बिक्री करके नए आधार को हासिल करना जारी रखा है। जो अब तक सबसे अधिक उच्चतम खुदरा ब्रिकी है जो पीवी में आज तक नहीं हुई है।कॉमर्शियल वाहन की खुदरा ब्रिकी में हुई बढ़ोतरी
आपको बता दे 2022 में कमर्शियल वाहन की खुदरा ब्रिकी 8,65,344 यूनिट्स रही है,जबकि 2021 में 6,55,696 यूनिट्स थी, जिसमें 31.97 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। सीवी सेगमेंट पूरे CY2022 के दौरान बढ़ना जारी रहा है और अब लगभग CY2019 रिटेल के बराबर है। LCV (हल्के कमर्शियल व्हीकल ), HCV (भारी कॉमर्शियल वाहन), बसों की मांग अधिक हुई है। इतना ही नहीं तीन पहिया वाहनों की डिमांड कोविड के दौरान पूरी तरह से नीचे थी लेकिन अब सब ठीक हो गया है और कैलेंडर वर्ष 2019 की तुलना में इसके अंतर को कम कर दिया गया है। 2021 में ट्रैक्टर की खुदरा बिक्री 7,69,638 यूनिट्स की थी।