Move to Jagran APP

कार इंजन को ओवरहीटिंग से बचाना है तो जरू करें ये काम, बढ़ जाएगी लाइफ

कई बार जब हम लंबे समय तक कार को चलते हैं तो कार हीट यानी गर्म होने लगती है। जिसका सीधा असर कार के इंजन पर पड़ता है। आज हम आपके लिए टिप्स लेकर आए हैं। इससे आप समझ सकते हैं इंजन काम करने में सक्षम है या नहीं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 01 Jan 2023 09:55 AM (IST)
Hero Image
If you want to save the car engine from overheating use this tips
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। आपको बता दे कार को दो कंडीशन में ही गर्म होती है। पहला जब बाहर का तापमान अधिक होता है यानी की तेजी गर्मी पड़ती है। दुसरा, जब आप लगातार कार को बिना रुके ड्राइव करते हैं। इसका साफ असर कार के साथ कार में बैठे यात्रियों पर भी पड़ता है। इसलिए आप इन तरीकों को अपना कर कार के हिट को बचा सकते हैं।

इंजन को आराम करने दें

जब आप लगातार कार को चलाते हैं तो उसके कारण आपकी कार का इंजन हीट करने लगता है।ऐसे में आप इंजन को बंद करें और सड़क किनारे एक सुरक्षित जगह पर कार को खड़ी करें। अगर आप लगातार कार को लंबे समय तक चलेंगे तो इंजन गर्म होगा और इससे कोई नुकसान भी हो सकते हैं।

रेडिएटर कैप को न हटाएं

कूलेंट के टेंपरेचर को गेज द्वारा मापा जाता है। जिसके कारण ये अधिक गर्म हो जाता है। ऐसे में जब आप ढक्कन हटाते हैं, तो वह दबाव में आ जाता है, और इससे आपकी कार के इंजन को नुकसान पहुच सकता है। इंजन को ठंडा होने के बाद ही ढक्कन खोलें और फिर चेक करें कि कार कितनी गर्म है।

किसी तरह का रिसाव होने पर करें चेक

अगर कार के नीचे कोई भी कूलेंट का रिसाव होता है, चाहे वो रेडिएटर या फिर इंजन से हो रहा है आप उसे नोटिस करते हुए मैकेनिक के पास तुरंत लेकर जाएं। क्योंकि यह आपके इंजन में होने वाली सबसे बड़ी खराबी है।

कूलेंट का रिसाव

यदि कार के नीचे कोई कूलेंट का रिसाव होता है, चाहे वह रेडिएटर या फिर इंजन से हो रहा हो तो आप उसे नोटिस करते हुए तुरंत मैकेनिक के पास ले जाएं। क्योंकि यह आपके इंजन में होने जा रही किसी बड़ी खराबी की ओर इशारा कर रहे होते है। इससे आपका इंजन जल्द गर्म होना शुरू हो जाता है।

कार से आवाज आए तो करें चेक

जब आपको कार चलाते समय अधिक आवाज आने लगे तो इसका मतलब ये हैं कि इंजन पर दबाब बनने लगता है। जैसे कार के ब्रेक सिस्टम का सही से काम नहीं करने पर तेज आवाज आना। ऐसे में आप कार को जल्दी से जल्दी ठीक करा लें। इससे कार जल्दी हीट नहीं होगी।

ये भी पढ़ें-

बाइक की हैंडलिंग से लेकर ब्रेकिंग के लिए अहम है Bike Suspension, जानें इसे ठीक रखने के तरीके

इस साल 2022 में सबसे अधिक बिकी ये एसयूवी, जानें लिस्ट में कौन शामिल