नए साल पर करें एक लाख तक की बचत, इन गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो साल के अंत होने से पहले ही कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां अपने मॉडल्स पर हजारों की छूट दे रही है। चलिए आपको इनके ऑर्फरस के बारें में बताते हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Wed, 14 Dec 2022 11:48 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra XUV300 : भारतीय बाजार में महिंद्रा लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालो से राज करते आ रही है। महिंद्रा XUV300 के टॉप-स्पेक W8 (O) ट्रिम पर एक लाख तक की अधिकतम छूट दे रही है।
यहां तक की हाल के दिनों में लॉन्च हुई XUV300 TurboSport पर भी इस महीने 60,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। आपको बता दे वाहन निर्माता कंपनी ने टर्बो स्पोट ट्रिम्स को छोड़कर सभी वेरिएंट पर 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। इस एसयूवी की कीमत 8.41 लाख रुपये से 14.07 लाख रुपये के बीच है।
Nissan Magnite
आपको बता दे आप इसके बेस-स्पेक XE को छोड़कर सभी वेरिएंट पर नकद छूट के लिए बचत करें, बेस-स्पेक XE को छोड़कर सभी वेरिएंट पर सभी ऑफर लागू है। फ्री एक्सेसरीज या कैश डिस्काउंट मैग्नाइट के मिड-स्पेक XV एग्जीक्यूटिव, रेड एडिशन और टर्बो वेरिएंट तक ही लागू है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 5.97 लाख रुपये से 10.79 लाख रुपये के बीच है।
Tata Nexon
टाटा लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राजद करतो आ रही हबै। भारतीय बाजार में इसकी गाड़ियों की डिमांड भी काफी अधिक रहती है। आपको बता दे कंपनी टाटा नेक्सन के डीजल ट्रिम पर 5 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। लेकिन जो लोग पेट्रोल वेरिएंट खरीदना चाहते हैं उनके लिए ये ऑफर कम हो जाता है , इसपर ऑफर 3,000 रुपये तक कम हो जाता है। टाटा सब 4 मीटर एसयूवी की कीमत 7.70 लाख रुपये से 14.18 लाख रुपये के बीच है।Renault Kiger
इस दिसंबर कंपनी अपनी कार पर कोई नकद छूट नहीं दे रही है। बेस-स्पेक आरएक्सई को छोड़कर सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। रेनॉल्ट इसे दो साल की विस्तारित वारंटी के साथ लगभग 10 हजार रुपये की छूट मिल रही है। इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 10.62 लाख रुपये के बीच है।