जब Anand Mahindra के घर आई 'बिग डैडी ऑफ ऑल एसयूवी', लोगों से कहा- सुझाएं इसका नाम
महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने अपनी नई स्कॉर्पियो-एन एसयूवी की डिलीवरी ली है। उनके पास पहले से बोलेरो इनवेडर लाइफस्टाइल एसयूवी टीयूवी300 सब-4 मीटर एसयूवी और पहली पीढ़ी की स्कॉर्पियो एसयूवी भी है। अधिकांश वेरिएंट के लिए स्कॉर्पियो-एन की वेटिंग पीरियड एक साल से अधिक है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Fri, 07 Oct 2022 08:40 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra Scorpio-N: भारतीय बाजार में हाल के दिनों में महिंद्रा ने अपनी स्कॉर्पियो एन को लॉन्च किया है। महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने अपनी नई स्कॉर्पियो-एन एसयूवी की डिलीवरी ली है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी लेटेस्ट राइड लाल रंग की स्कॉर्पियो-एन है। उन्होंने लोगों से कहा है कि स्कॉर्पियो-एन के लिए उपयुक्त नाम खोजने में मदद करने के लिए कह रहे है।
Mahindra Scorpio-N कीमत
Mahindra Scorpio-N 11.99 लाख रुपये पेट्रोल वेरिएंट और 12.49 लाख रुपये डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ आती है। आनंद महिंद्रा के पास बोलेरो इनवेडर लाइफस्टाइल एसयूवी, टीयूवी300 सब-4 मीटर एसयूवी और पहली पीढ़ी की स्कॉर्पियो एसयूवी भी है।आपको बता दें इसकी बुकिंग 30 जुलाई से शुरु हो चुकी थी। 50,000 हजार से अधिक बुकिंग होने के कारण इसकी बुकिंग को बंद करना पड़ा था। अधिकांश वेरिएंट के लिए स्कॉर्पियो-एन की वेटिंग पीरियड 1 साल से अधिक है। अनुमान है कि इसकी बुकिंग इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में फिर से शुरू हो सकती है।
Mahindra Scorpio-N इंजन
Mahindra Scorpio-N में 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है, जो 175 पीएस की पावर और 400 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका 2.0-लीटर एमस्टैलियन टर्बो पेट्रोल इंजन 200 पीएस की पावर और 380 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड एमटी, साथ ही 6-स्पीड एटी-इन-क्लास शिफ्ट-बाय-केबल तकनीक शामिल है।
ये भी पढ़ें-
Upcoming New Royal Enfield Bikes: भारतीय बाजार में आने वाली हैं ये धाक्कड़ बाइक्स, जानें क्या कुछ होगा खास
BSA Gold Star 650cc भारत में कब तक होगी लॉन्च ? जानें कितनी होगी कीमत और क्या कुछ होगा खास