Move to Jagran APP

सेकेंड जनरेशन LM Luxury Minivan से उठा पर्दा, जानें इसमें क्या कुछ होगा खास

Second-generation LM luxury minivan unveiled Lexus ने अपनी दूसरी जनरेशन की एलएम लग्जरी मिनीवैन को पेश कर दिया है। लेक्सस ने इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो 2023 में भारत में पहली पीढ़ी की एलएम को पेश किया था।(जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 19 Apr 2023 04:26 PM (IST)
Hero Image
Second-generation LM luxury minivan से उठा पर्दा, जानें खासियत
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Shanghai Auto Show 2023 में Lexus ने अपनी दूसरी जनरेशन की एलएम लग्जरी मिनीवैन को पेश कर दिया है। आपको बता दें, दूसरी पीढ़ी की लेक्सस एलएम चीन से लेकर भारत सहित 60 देशों में पेश की जाएगी। लेक्सस ने इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो 2023 में भारत में पहली पीढ़ी की एलएम को पेश किया था।

Second-Generation LM luxury minivan

2024 लेक्सस एलएम को एक नया लुक मिलता है जो इसे काफी दमदार बनाता है। इसका बॉक्सी सिलुएट बरकरार है। अपराइट स्पिंडल ग्रिल के साथ फ्रंट हाई और स्टब्बी बोनट में इंटीग्रेटेड होने के साथ बोल्ड दिखता है। एलईडी हेडलैंप एमपीवी को काफी दमदार बनाता है। इसमें शार्प शोल्डर लाइन और मल्टी-स्पोक 19 इंच के पहियों के साथ कार को काफी दमदार लुक देते हैं, जबकि पीछे की ओर बड़े पैमाने पर एलईडी टेल लाइट्स और टेलगेट पर 'लेक्सस' बैजिंग के साथ इसके लुक को निखारता है।

LM Luxury Minivan फीचर्स

केबिन को अधिक शानदार बनाने के लिए इसे 6 या 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में रखा जा सकता है। टॉप-स्पेक वेरिएंट 4-सीटर वर्जन है। नई-जीन लेक्सस एलएम की लंबाई 5,125 मिमी, चौड़ाई 1,890 मिमी और ऊंचाई में 1,955 मिमी की है।  चार सीट वाले वेरिएंट में 48 इंच की स्क्रीन के साथ इलेक्ट्रिक से चलने वाली सीटें मिलती है। फीचर्स के तौर पर इसमें रियर क्लाइमेट कंसीयज , एयर कंडीशनिंग सिस्टम, नया लेक्सस एलएम प्री-क्रैश सेफ्टी, डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट, प्रोएक्टिव ड्राइविंग असिस्ट और एब्नॉर्मल ड्राइवर रिस्पॉन्स सिस्टम  मिलता है। लेक्सस एलएम के इस साल के अंत में भारतीय बाजार में आ सकती है।

LM luxury minivan इंजन

कंपनी ने अभी तक इंजन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन वाहन निर्माता ने पुष्टि की है कि मॉडल 2.4-लीटर इन-लाइन चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.5-लीटर चार-सिलेंडर हाइब्रिड मोटर के साथ आ सकती है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये के लगभग हो सकती है।