15 हजार की रेंज में खरीदें बजाज और हीरो की ये दमदार बाइक्स
अगर आप अपने लिए एक सेकेंड हैंड मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम मात्र 15 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाली बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए आपको इसके बारें में अधिक जानकारी देते हैं। ( जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 25 Jan 2023 11:20 AM (IST)
नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में आज भी कार से अधिक मोटरसाइकिल की सेल होती है। वहीं कार के मुकाबले बाइक किफायती होती है। जिसे हर कोई आराम से खरीद सकता है। अगर आप अपने लिए एक सेकेंड हैंड मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए मात्र 20 हजार रुपये से कम की मोटरसाइकिल की लिस्ट लेकर आए हैं।
सीसी सिलेंडर इंजन
बाइक्स में सीसी सिलेंडर इंजन का एक अभिन्न अंग है। अगर किसी बाइक में अधिक सीसी है तो उसमें बड़ा सिलेंडर होगा जो अधिक हवा और ज्यादा ईंधन पचा सकता है। आपको बता दे बाइक में जितने अधिक सीसी का इंजन होगा उसकी परफॉर्मेंस भी काफी दमदार होती है।
Hero Hunk 150cc
ये बाइक 2009 की है । पेट्रोल से चलने वाली बाइक अब तक कुल 68,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस बाइक का मॉडल 2009 का है। अगर आपको ये बाइक खरीदनी है तो ब्रिकी के लिए ये नोएडा में उपलब्ध है।इसकी कीमत 12,500 रुपये है।Bajaj Discover 125cc
इस मोटरसाइकिल का मॉडल 2012 का है। इसकी कीमत 16,800 रुपये है। पेट्रोल से चलने वाली बाइक अब तक 50,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। ब्रिकी के लिए ये नोएडा में उपलब्ध है।
Bajaj Discover 125cc
बाइक का मॉडल 2006 का है। आप इस मोटरसाइकिल को मात्र 10,500 रुपये में खरीद सकते हैं। अब तक ये कुल 35,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। ब्रिकी के लिए ये भी नोएडा में ही उपलब्ध है।Bajaj Pulsar 150cc
अगर आप इस मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं तो इसे नोएडा से खरीद सकते हैं। ये मोटरसाइकिल आपको मात्र 15 हजार रुपये में मिल जाएगी। अब तक ये कुल 50,000 किलोमीटर तक चल चुकी है।
नोट: ऊपर बताई गई जानकारी droom वेबसाइट के जानकारी अनुसार है। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए बिना ऑनलाइन लेन-देन न करें। पुरानी मोटरसाइकिल खरीदते वक्त बाइक की कंडीशन और दस्तावेजों की जांच स्वयं करें।
ये भी पढ़ें-CNG कार के मालिक भूलकर न करें ये गलती, नहीं तो लग सकती है हजारों की चपत पहाड़ों पर जा रहे हैं तो इस्तेमाल करें गाड़ी का ये खास फीचर, स्लिप होने का खतरा हो जाएगा कम
ये भी पढ़ें-CNG कार के मालिक भूलकर न करें ये गलती, नहीं तो लग सकती है हजारों की चपत पहाड़ों पर जा रहे हैं तो इस्तेमाल करें गाड़ी का ये खास फीचर, स्लिप होने का खतरा हो जाएगा कम