Move to Jagran APP

Sedan Cars: 10 लाख से कम में खरीदें ये धांसू सेडान कारें, यहां देखें लिस्ट

आज हम आपके लिए इंडियन मार्केट में मौजूद सेडान कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।Hyundai Verna का वर्तमान फेसलिफ्ट वेरिएंट मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था। इस लिस्ट में शामिल टाटा की सब-कॉम्पैक्ट सेडान है।( जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 21 Jan 2023 01:42 PM (IST)
Hero Image
Buy these sedan cars for less than 10 lakhs, see the list here
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एसयूवी के डिमांड के बाद सबसे सेडान गाड़ियों की मांग अधिक है। ईवीएस से लेकर आईसीई से लेकर सीएनजी तक, हर किसी के लिए एक सेडान है। अगर आप अपने लिए एक नई सेडान कार को खरीदने की प्लैनिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इंडियन मार्केट में मौजूद सेडान कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।

Tata Tigor

इस लिस्ट में शामिल टाटा की सब-कॉम्पैक्ट सेडान है। Tigor की कीमत 7 लाख रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) से शुरू होकर 9.97 लाख रुपये (ऑन-रोड कीमत, दिल्ली) तक जाती है। ये कुल छह ट्रिम लेवल - XE, XM, XZ और XZ+ में उपलब्ध है। Tata Tigor with CNG विकल्प भी XZ और XZ+ ट्रिम स्तरों के साथ उपलब्ध कराती है।फीचर्स के  तौर पर इसमें 7-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम शामिल है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो (वायरलेस नहीं), पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।

Hyundai Aura

हुंडई तीन पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें पांच ट्रिम स्तरों - ई, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स प्लस में सीएनजी शामिल है।इसकी कीमत 7.11 लाख रुपये से शुरू होती है और 10.97 लाख रुपये (ऑन-रोड कीमत, दिल्ली) तक जाती है। जिसमें टॉप-स्पेक एसएक्स प्लस के साथ 1.2 सीआरडीआई इंजन एएमटी के साथ है। फीचर्स के तौर पर इसमें  ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, कीलेस एंट्री, Android Auto और Apple CarPlay, और एक कूल्ड ग्लोव बॉक्स शामिल है।

Maruti Suzuki Dzire

मारुति सुजुकी डिजायर सबसे आम सब-कॉम्पैक्ट सेडान में से एक है । इसकी कीमत  7 लाख रुपये से शुरू होकर 10.21 लाख रुपये तक जाती हैं, और यह चार ट्रिम स्तरों - LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध है। फीचर्स के तौर पर इसमें /स्टार्ट बटन, रिवर्स पार्किंग सेंसर, कीलेस एंट्री, रियर एयरकॉन वेंट, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं।

Hyundai Verna

Hyundai Verna का वर्तमान फेसलिफ्ट वेरिएंट मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 10.95 लाख रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) से शुरू होती हैं और 18.74 लाख रुपये तक जाती हैं। Hyundai Verna के चार वेरिएंट हैं - E, S Plus, SX और SX (O)। फीचर्स की बात करें तो इसमें एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, एचडी डिस्प्ले क्रूज कंट्रोल के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और एक स्मार्ट ट्रंक शामिल हैं। सुरक्षा की दृष्टि से, Verna में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स (टॉप SX (O) ट्रिम के साथ छह एयरबैग्स), EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, फ्रंट सीट बेल्ट प्री-टेंशनर है। 

ये भी पढ़ें-

Hatchback car : 10 लाख के अंदर खरीदें ये हैचबैक कारें, यहां पढ़ें लिस्ट

Hyundai Grand I10 Nios Vs Maruti Suzuki Swift Facelift दोनों में कौन दमदार, जानिए क्या है खासियत