Sedan Cars: 10 लाख से कम में खरीदें ये धांसू सेडान कारें, यहां देखें लिस्ट
आज हम आपके लिए इंडियन मार्केट में मौजूद सेडान कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।Hyundai Verna का वर्तमान फेसलिफ्ट वेरिएंट मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था। इस लिस्ट में शामिल टाटा की सब-कॉम्पैक्ट सेडान है।( जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 21 Jan 2023 01:42 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एसयूवी के डिमांड के बाद सबसे सेडान गाड़ियों की मांग अधिक है। ईवीएस से लेकर आईसीई से लेकर सीएनजी तक, हर किसी के लिए एक सेडान है। अगर आप अपने लिए एक नई सेडान कार को खरीदने की प्लैनिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इंडियन मार्केट में मौजूद सेडान कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।
Tata Tigor
इस लिस्ट में शामिल टाटा की सब-कॉम्पैक्ट सेडान है। Tigor की कीमत 7 लाख रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) से शुरू होकर 9.97 लाख रुपये (ऑन-रोड कीमत, दिल्ली) तक जाती है। ये कुल छह ट्रिम लेवल - XE, XM, XZ और XZ+ में उपलब्ध है। Tata Tigor with CNG विकल्प भी XZ और XZ+ ट्रिम स्तरों के साथ उपलब्ध कराती है।फीचर्स के तौर पर इसमें 7-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम शामिल है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो (वायरलेस नहीं), पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।
Hyundai Aura
हुंडई तीन पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें पांच ट्रिम स्तरों - ई, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स प्लस में सीएनजी शामिल है।इसकी कीमत 7.11 लाख रुपये से शुरू होती है और 10.97 लाख रुपये (ऑन-रोड कीमत, दिल्ली) तक जाती है। जिसमें टॉप-स्पेक एसएक्स प्लस के साथ 1.2 सीआरडीआई इंजन एएमटी के साथ है। फीचर्स के तौर पर इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, कीलेस एंट्री, Android Auto और Apple CarPlay, और एक कूल्ड ग्लोव बॉक्स शामिल है।Maruti Suzuki Dzire
मारुति सुजुकी डिजायर सबसे आम सब-कॉम्पैक्ट सेडान में से एक है । इसकी कीमत 7 लाख रुपये से शुरू होकर 10.21 लाख रुपये तक जाती हैं, और यह चार ट्रिम स्तरों - LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में उपलब्ध है। फीचर्स के तौर पर इसमें /स्टार्ट बटन, रिवर्स पार्किंग सेंसर, कीलेस एंट्री, रियर एयरकॉन वेंट, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं।