Hyundai Venue N Line vs Tata Nexon Jet Edition : दोनों में कौन दमदार? आसान भाषा में समझें कंपैरिजन
Hyundai N Line में स्पोर्टी स्टाइलिश एलिमेंट्स हैं जो इसे रेगुलर मॉडल से काफी बेहतर बनाता हैं। इसमें एन लाइन लोगों के साथ एक डार्क क्रोम ग्रिल और स्किड प्लेट के साथ ट्वीक्ड बंपर शामिल हैं।टाटा मोटर्स में इसमें एक नया टॉप-स्पेक फीचर जेट वेरिएंट में पेश किया है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sun, 18 Sep 2022 11:41 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हाल के दिनों में देश की सबसे प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी में से एक हुंडई और टाटा ने अपनी -अपनी गाड़ियों को लॉन्च किया है। हुंडई ने हाल के दिनों वेन्यू एन लाइन लॉन्च की है, वहीं टाटा ने नेक्सन जेट को भी लॉन्च किया है। आज हम आपके लिए इन दोनों गाड़ियों का कंपैरिजन लेकर आए है। जिसे पढ़कर आप इन दोनों के खास अंतर को समझ सकते है।
बैटरी सुरक्षा के नए नियम को लागू होने में हो सकती है देरी, EV कंपनियों ने मांगा 4-5 महीने का टाइम
www.jagran.com/automobile/latest-news-there-may-be-a-delay-in-the-implementation-of-the-new-rule-of-battery-safety-ev-companies-have-asked-for-4-5-months-23078679.html
सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त अब नहीं होगी धांधली, सरकार जल्द लाने वाली है ये नया नियम
www.jagran.com/automobile/latest-news-there-will-be-no-rigging-while-buying-a-second-hand-car-the-government-to-introduce-new-rule-soon-23078557.html
एक्सटीरियर
Hyundai N Line में स्पोर्टी स्टाइलिश एलिमेंट्स हैं जो इसे रेगुलर मॉडल से काफी बेहतर बनाता हैं। इसमें एन लाइन लोगों के साथ एक डार्क क्रोम ग्रिल और स्किड प्लेट के साथ ट्वीक्ड बंपर शामिल हैं। इसके साथ ही इसके साइड प्रोफाइल को एन ब्रांडिंग के साथ 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, रेड इंसर्ट के साथ रूफ रेल, रेड इंसर्ट के साथ साइड सिल गार्निश और रेड फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स के द्वारा इसे हाइलाइट किया गया है। वेन्यू एन लाइन में पुडल लैंप और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी इसमें मिलता है।
टाटा मोटर्स में इसमें एक नया टॉप-स्पेक फीचर जेट वेरिएंट में पेश किया है। यह वेरिएंट अर्थली ब्रॉन्ज बॉडी और प्लैटिनम सिल्वर रूफ के ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कॉम्बिनेशन में उपलब्ध है। इसके साथ ही इसमें वाहन जेट ब्लैक अलॉय व्हील्स के एक सेट पर चलता है, और पीछे की ओर इसमें सिल्वर स्किड प्लेट्स हैं।