सेमीकंडक्टर की कमी से ऑटो इंडस्ट्री की परेशानी बरकरार! पैसेंजर वाहनों की थोक बिक्री में 13 प्रतिशत की गिरावट: SIAM
दिसंबर महीने में कई दिग्गज ऑटो निर्माता कंपनियों ने ऑफर के तहत ढ़ेरों डिस्काउंट देने की घोषणा की थी जिसके बाद इस महीने में बिक्री में उछाल होने का कयास लगाया जा रहा था। लेकिन ग्लोबल स्तर पर सेमीकंडक्टर की भारी कमी से ऑटो इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है।
By Atul YadavEdited By: Updated: Sat, 15 Jan 2022 07:52 AM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआइ। वाहन उद्योग के संगठन सियाम ने शुक्रवार को बताया कि वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी से नवंबर के दौरान याात्री वाहनों की थोक बिक्री में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर 2021 में 13 प्रतिशत घटकर 2,19,421 यूनिट्स हो गई है, जबकि इससे पिछले साल इसी महीने में 2,52,998 यूनिट्स की थोक बिक्री हुई थी।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दोपहिया वाहनों की बिक्री में 11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। दिसंबर 2021 में कुल 10,06,062 दोपहिया वाहनों को डीलरों तक पहुंचाए गया है, जोकि पिछले साल समान अवधी में यह संख्या 11,27,917 यूनिट्स थी।
दिसंबर 2020 में 7,44,237 यूनिट्स के मुकाबले मोटरसाइकिल की बिक्री 2 प्रतिशत घटकर 7,26,587 यूनिट्स रह गई। स्कूटर की बिक्री भी एक साल पहले के 3,23,757 वाहनों से 24 प्रतिशत घटकर 2,46,080 यूनिट्स हो गई है।
चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में पैसेंजर की बिक्री 15 प्रतिशत घटकर 7,61,124 यूनिट्स रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 8,97,908 यूनिट्स थी।दिसंबर तिमाही के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री 25 प्रतिशत घटकर 35,98,299 यूनिट्स हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 47,82,110 यूनिट्स थी।
हालांकि, अक्टूबर-दिसंबर 2020 में 1,93,034 यूनिट्स के मुकाबले समीक्षाधीन तिमाही में कमर्सियल वाहनों की बिक्री में 1,94,712 यूनिट्स की मामूली वृद्धि देखी गई।सेमीकंडक्टर की कमीआपके जानकारी के लिए बता दें, दिसंबर महीने में कई दिग्गज ऑटो निर्माता कंपनियों ने ऑफर के तहत ढ़ेरों डिस्काउंट देने की घोषणा की थी, जिसके बाद इस महीने में बिक्री में उछाल होने का कयास लगाया जा रहा था। लेकिन ग्लोबल स्तर पर सेमीकंडक्टर की भारी कमी से ऑटो इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि, दिसंबर महीने में भारी बुकिंग के बावजूद भी पैसेंजर वाहनों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है।