इन आसान टिप्स से घर पर कर सकते हैं बाइक की सर्विसिंग, नहीं होगी परेशानी
अगर आप अपने रोजाना लाइफ में इतने व्यस्त हो चूके है कि आपके पास अपनी बाइक को सर्विसिंग कराने का टाइम नहीं है तो आज हम कुछ टिप्स लेकर आए है जिसे पढ़कर आप घर पर ही अपनी बाइक को सर्विस कर सकते है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sun, 30 Oct 2022 02:58 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कई बार हमारे पास इतना समय भी नहीं होता कि हम अपनी बाइक को सर्विस सेंटर पर जाकर सर्विसिंग करा ले, लेकिन आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए है जिसे जानकर आप घर पर ही अपनी बाइक को सर्विस कर सकते है।
टायर में एयर प्रेशर को चेक करें
हमेशा समय समय पर अपनी बाइक के टायर्स में एयर प्रेशर को जरूर चेक करें और इसे अपने डेली के आदत में शामिल कर लें। टायर में इतना ही हवा डाले जितने की आवश्यकता है। इसे करने से आपकी बाइक अच्छी परफॉरमेंस देगी और अगर संभव हो सके तो टायर में नाइट्रोजन एयर का भी इस्तेमाल करें ।
इंजन ऑयल बदले
वैसे तो इंजन ऑयल को सर्विस सेंटर पर जाकर ही बदलवाना चाहिए, लेकिन आप इसे अपने घर पर भी बदल सकते है। सबसे पहले आप यह देख लें कि यह काला तो नहीं पड़ रहा और ये भी देखे कि ऑयल की मात्रा कम तो नहीं है अगर इन दोनो में से कुछ भी सामने आये तो घर पर आप ऑयल को बदल सकते है। सबसे पहले आप बाइक को 5 मिनट के लिए स्टार्ट करें और फिर बंद कर दें । ऑयल गर्म होकर लाइट हो जाएगा।एयर फिल्टर को बदलें
एयल फिल्टर की सफाई काफी जरुरी होती है। इसको बदलने के लिए फिल्टर के कवर को खोल कर उसे निकालें और फिल्टर बॉक्स को पेट्रोल से ठीक से धो लें ताकि उसमें गंदगी न रहे। इसके बाद नया फिल्टर को लगा दें ।