Move to Jagran APP

SIAM June Data: जून में 2-व्हीलर और 3-व्हीलर का मार्केट हुआ मजबूत, 3% बढ़ी इन गाड़ियों की सेल

2024 SIAM June Data सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने जून में वाहनों की बिक्री का आंकड़ा जारी किया है। जिसके मुताबिक 2024 के दूसरे तिमाही में पहले के मुकाबले बिक्री की रफ्तार धीमी देखी गई है। इस बार दोपहिया और तिपहिया वाहनों का मार्केट मजबूत हुआ है। रिपोर्ट में संभावना जताई गई है कि मानसून और आने वाले फेस्टिव सीजन में वाहनों की बिक्री बढ़ सकती है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 12 Jul 2024 03:00 PM (IST)
Hero Image
जून में यात्री गाड़ियों की सेल्स में 3% का उछाल
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जुलाई 2024 में पैसेंजर गाड़ियों पर ऑफर और छूट की वजह से यह काफी किफायती हो गई है। इसी तरह जून में कारों की बिक्री के लिए कंपनियों ऑफर निकाला था। इसके बावजूद भी कारों की बिक्री में वृद्धि धीमी पड़ रही है। इसको लेकर सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने जून में कारों की बिक्री का आंकड़ा जारी किया है। आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या कहा गया है।

PV सेगमेंट में हुई 3% की बढ़ोतरी

SIAM की तरफ से जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक जून 2024 में भारतीय मार्केट में PV सेगमेंट (थोक) में 3.37 लाख यूनिट की बिक्री हुई, जबकि 2023 के इसी महीने में 3.27 लाख यूनिट गाड़ियों की बिक्री हुई थी। जो तीन प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि है, लेकिन साल-दर-साल तेजी को देखा जाए तो यह पीछे रह सकता है।

यह भी पढ़ें- Volkswagen की कार खरीदने का सबसे अच्छा मौका, मिल रहा 3.4 लाख तक का डिस्काउंट

इतनी हुई दोपहिया वाहनों की बिक्री

SIAM के रिपोर्ट के मुताबिक, जून के महीने में कार निर्माताओं ने डीलरों को 3,37,757 यूनिट डिस्पैच किए गए, जबकि 2023 में इसी महीने में 3,27,788 यूनिट भेजे गए थें। वहीं, दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बात करें तो इसका मार्केट मजबूत हुआ है। SIAM द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 21 फीसदी बढ़कर 16,14,154 यूनिट हो गई, जबकि जून 2023 में यह 13,30,826 यूनिट थी। तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री पिछले साल जून में 53,025 यूनिट से 12 फीसदी बढ़कर 59,544 यूनिट हो गई।

पहले तिमाही के मुकाबले इस बार कम हुई बिक्री

पिछले साल 2023 में भारत में कारों की रिकॉर्ड बिक्री हुई थी, लेकिन 2024 में इस हाई लेवल को दोहराना या उससे आगे निकल पाना मुश्किल होगा। SIAM के रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 की पहली तिमाही में गाड़ियों की बिक्री अच्छी हुई। लेकिन 2024 की दूसरी तिमाही में बिक्री ज्यादा धीमी है।

यह भी पढ़ें- Maruti Wagon R ने हासिल किया नया माइलस्टोन, सिर्फ 5.5 साल में बिकी 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स

मानसून और फेस्टिव सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद

SIAM के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि मानसून और आगामी फेस्टिव सीजन में वाहनों की बिक्री की ज्यादा संभावना है। बता दें कि वर्ष 2024 में अब तक 2023 की तुलना में कम नए या अपडेटेड कार मॉडल लॉन्च किए गए हैं। वहीं, हाल के भारतीय मार्केट में पिछले साल की तुलना में चहल-पहल कम है। जिसका असर भी गाड़ियों की बिक्री पर पड़ रहा है।