Move to Jagran APP

Skoda Auto ने पिछले साल बेची एक लाख से भी अधिक युनिट, इतने प्रतिशत हुई वृद्धि

स्कोडा ने 2023 में घरेलू मार्केट में 101465 युनिट सेल की हैं। पिछले 2023 से पहले के साल में देखेंगे तो ये आंकड़ा काफी बढ़ा है। साल दर साल के हिसाब से कंपनी ने निर्यात के मामले में 32 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है। हाल ही में स्कोडा ने बेची गई युनिट्स के आंकड़े जारी किए हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Sat, 13 Jan 2024 03:30 PM (IST)
Hero Image
स्कोडा ऑटो ने 2023 में बिक्री के मामले में अच्छी वृद्धि दर्ज की है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। स्कोडा ऑटो भारतीय मार्केट में ग्राहकों के बीच अच्छी पकड़ बना रही है। कंपनी ने घरेलू मार्केट में पिछले वर्ष अच्छी संख्या में गाड़ियां बेची हैं। विगत वर्षों में देखा जाए तो कंपनी ने 2023 में अच्छी वृद्धि दर्ज की है। हाल ही में स्कोडा ने बेची गई युनिट्स के आंकड़े जारी किए हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

स्कोडा ने बेची इतनी युनिट

स्कोडा ने 2023 में घरेलू मार्केट में 101,465 युनिट सेल की हैं। पिछले 2023 से पहले के साल में देखेंगे तो ये आंकड़ा काफी बढ़ा है। साल दर साल के हिसाब से कंपनी ने निर्यात के मामले में 32 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है। जबकि 44,248 युनिट्स को निर्यात किया गया है। बता दें, सिर्फ दिसंबर महीने में कंपनी 10,000 से अधिक गाड़ियां डिलीवर की थीं।

ये भी पढ़ें- 10 लाख से कम की कीमत में जल्द लॉन्च होंगी ये Compact SUVs, लिस्ट में Toyota और Mahindra शामिल

इसके अलावा समूह की अन्य गाड़ियों की भी खूब डिमांड रही है। जिसमें ऑडी, पोर्शे और लैंबोर्गिनी शामिल हैं। ध्यान देने वाली बात है कि सेल की गई युनिट्स में से अधिकतर गाड़ियां MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई थीं। समूह के अन्य गाड़ियों की डिमांड 2023 में विगत वर्षों की तुलना में अधिक रही थी।

स्कोडा ऑटो मैनेजिंग डायरेक्टर ने क्या कहा

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ ने कहा कि 2023 में हमने प्रदर्शित किया कि उत्कृष्टता के प्रति हमारे दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता ने हमें निरंतर मार्केट में वृद्धि की ओर अग्रसर किया है। भारत में बनी हुई गाड़ियों को वैश्विक स्तर पर जमकर पंसद किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- 2WD vs AWD vs 4WD: अब नहीं होगा 2व्हील ड्राइव और 4व्हील ड्राइव में कन्फ्यूजन, समझें इनके बीच अंतर

<