Move to Jagran APP

Skoda India घरेलू बाजार में लॉन्च करेगी किफायती Subcompact SUV, Tata Nexon और Maruti Brezza की बढ़ेंगी मुश्किलें

Skoda की नई Subcompact SUV कुशाक और स्लाविया के नीचे प्लेस की जाएगी जो ब्रांड की नई मॉडर्न और मेड इन इंडिया कार है। कंपनी की ये नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। ब्रांड एक स्थानीय आपूर्तिकर्ता आधार भी तैयार कर रहा है। ई कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए उत्पादन क्षमता 30 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी। इसे भारत में ही बनाया डिजाइन और निर्मित किया जाएगा।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Tue, 27 Feb 2024 03:00 PM (IST)
Hero Image
Skoda India घरेलू बाजार में किफायती Subcompact SUV लॉन्च करेगी।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Skoda Auto India ने घरेलू बाजार के लिए अपनी अगली पेशकश की घोषणा की है, जो एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। कंपनी का ये नया मॉडल इंडिया में ही डेवलप किया जाएगा और एक साल के अंदर मार्केट में एंट्री करेगा।

कब होगी लॉन्च?

नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कुशाक और स्लाविया के नीचे प्लेस की जाएगी, जो ब्रांड की नई मॉडर्न और मेड इन इंडिया कार है। कंपनी की ये नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। ब्रांड एक स्थानीय आपूर्तिकर्ता आधार भी तैयार कर रहा है, जो उसके उत्पादों के मूल्य निर्धारण को और अधिक आक्रामक तरीके से करने में मदद कर सकता है। लॉन्च अगले साल के पहले 6 महीनों के भीतर होगा।

यह भी पढ़ें- MWC 2024 में Xiaomi SU7 Max EV ने बिखेरा जलवा, 1200 KM की जबरदस्त रेंज के साथ देगी Porsche और Tesla को टक्कर

ये है कंपनी का फ्यूचर प्लान 

नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए उत्पादन क्षमता 30 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी। इसे भारत के लिए और भारत में ही बनाया, डिजाइन और निर्मित किया जाएगा। स्कोडा ऑटो इंडिया को नई एसयूवी की एक साल में 1 लाख यूनिट बेचने की उम्मीद है। ये 2 वर्षों में कुशाक और स्लाविया ने ब्रांड के लिए जो किया उससे दोगुना है। इसके अलावा, यह भी उम्मीद की जा सकती है कि फॉक्सवैगन कुछ साल बाद सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का नया वर्जन भी ला सकती है। हालांकि, इसके लॉन्च की कोई आफिशियल डेट सामने नहीं आई है। 

यह भी पढ़ें- Endeavour और Mustang EV के बाद Ford ने ट्रेडमार्क की नई एसयूवी, Fortuner के साथ Seltos और Creta की बढ़ेंगी मुश्किलें