Skoda India घरेलू बाजार में लॉन्च करेगी किफायती Subcompact SUV, Tata Nexon और Maruti Brezza की बढ़ेंगी मुश्किलें
Skoda की नई Subcompact SUV कुशाक और स्लाविया के नीचे प्लेस की जाएगी जो ब्रांड की नई मॉडर्न और मेड इन इंडिया कार है। कंपनी की ये नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। ब्रांड एक स्थानीय आपूर्तिकर्ता आधार भी तैयार कर रहा है। ई कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए उत्पादन क्षमता 30 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी। इसे भारत में ही बनाया डिजाइन और निर्मित किया जाएगा।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Skoda Auto India ने घरेलू बाजार के लिए अपनी अगली पेशकश की घोषणा की है, जो एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। कंपनी का ये नया मॉडल इंडिया में ही डेवलप किया जाएगा और एक साल के अंदर मार्केट में एंट्री करेगा।
Škoda Auto has announced its New Era in India, aiming to strengthen India's role in its global growth story. This new chapter will be underlined by its entry into the largest segment in the Indian market - the compact SUV category.#SkodaIndiaNewEra pic.twitter.com/5bajYadxMQ
— Škoda India (@SkodaIndia) February 27, 2024
कब होगी लॉन्च?
नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कुशाक और स्लाविया के नीचे प्लेस की जाएगी, जो ब्रांड की नई मॉडर्न और मेड इन इंडिया कार है। कंपनी की ये नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। ब्रांड एक स्थानीय आपूर्तिकर्ता आधार भी तैयार कर रहा है, जो उसके उत्पादों के मूल्य निर्धारण को और अधिक आक्रामक तरीके से करने में मदद कर सकता है। लॉन्च अगले साल के पहले 6 महीनों के भीतर होगा।
यह भी पढ़ें- MWC 2024 में Xiaomi SU7 Max EV ने बिखेरा जलवा, 1200 KM की जबरदस्त रेंज के साथ देगी Porsche और Tesla को टक्कर
ये है कंपनी का फ्यूचर प्लान
नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए उत्पादन क्षमता 30 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी। इसे भारत के लिए और भारत में ही बनाया, डिजाइन और निर्मित किया जाएगा। स्कोडा ऑटो इंडिया को नई एसयूवी की एक साल में 1 लाख यूनिट बेचने की उम्मीद है। ये 2 वर्षों में कुशाक और स्लाविया ने ब्रांड के लिए जो किया उससे दोगुना है। इसके अलावा, यह भी उम्मीद की जा सकती है कि फॉक्सवैगन कुछ साल बाद सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का नया वर्जन भी ला सकती है। हालांकि, इसके लॉन्च की कोई आफिशियल डेट सामने नहीं आई है।