Move to Jagran APP

Skoda India 27 फरवरी को लॉन्च करेगी अपनी पहली Electric Car, डिजाइन-इंटीरियर से लेकर जानिए रेंज तक की डिटेल

2022 में ग्लोबली अनवील की गई Skoda Enyaq पूरी तरह से निर्मित (CBU) मार्ग के माध्यम से भारतीय बाजार में आएगी। कंपनी ने इसे MEB प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है जो इसकी सिब्लिंग VW ID.4 भी साझा करती है। डिजाइन की बात करें तो Enyaq में इल्युमिनेटेड ग्रिल स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैंप कंट्रास्ट ब्लैक इंसर्ट और एयरो-इंस्पायर्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Mon, 12 Feb 2024 12:07 PM (IST)
Hero Image
Skoda Enyaq भारतीय बाजार में 27 जनवरी को लॉन्च की जाएगी।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Skoda Auto India 27 फरवरी, 2024 को भारत में Enyaq लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को हाल ही में हुए Bharat Mobility Expo में पेश किया था। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की दम पर स्कोडा भारत में EV सेगमेंट में कंपनी के प्रवेश को चिह्नित करेगी।

Skoda Enyaq में क्या खास?

2022 में ग्लोबली अनवील की गई Skoda Enyaq पूरी तरह से निर्मित (CBU) मार्ग के माध्यम से भारतीय बाजार में आएगी। कंपनी ने इसे MEB प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है, जो इसकी सिब्लिंग VW ID.4 भी साझा करती है। इसे भी निकट भविष्य में भारतीय बाजार के अंदर डेब्यू कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki की इन कारों पर मिल रहे हैं अच्छे डिस्काउंट, Celerio और WagonR सहित शामिल ये नाम

2,765 मिमी के व्हीलबेस 4,648 मिमी की लंबाई 1,877 मिमी की चौड़ाई और 1,618 मिमी की ऊंचाई के साथ Skoda Enyaq एक विशाल लेकिन कॉम्पैक्ट प्रोफाइल प्रदान करती है, जो स्कोडा की फ्लैगशिप एसयूवी, कोडियाक से अपने टू-रो कॉन्फिगरेशन के साथ अलग है।

डिजाइन 

डिजाइन की बात करें, तो Enyaq में इल्युमिनेटेड ग्रिल, स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैंप, कंट्रास्ट ब्लैक इंसर्ट और एयरो-इंस्पायर्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा ऑफर के लिए रैपअराउंड टू-पीस एलईडी टेल लाइट्स, स्कोडा लेटरिंग और टेलगेट पर एक नंबर प्लेट रिसेस, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और एक शार्क-फिन एंटीना भी उपलब्ध है।

इंटीरियर 

इंटीरियर की बात करें, तो Enyaq में एक एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम(ADAS), 360-डिग्री कैमरा, डुअल ऑल-डिजिटल डिस्प्ले और एक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील सहित मॉडर्न फीचर्स का एक सेट पेश करने की उम्मीद है।

बैटरी, मोटर और रेंज 

वैश्विक स्तर पर Enyaq को 5 ट्रिम लेवल में पेश किया गया है हालांकि, भारत में Enyaq EV को 8 वेरिएंट में पेश किए जाने की उम्मीद है। ये 77 kWh बैटरी पैक से लैस है और 500 किमी की WLTP दावा की गई रेंज प्रदान करती है।

रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित, Enyaq में 200 bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 310 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करने वाली मोटर दी जाएगी। इससे 8.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड निकाली जा सकती है।

यह भी पढ़ें- Vehicle RC पर Online Address Update करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स, घर बैठे हो जाएगा काम