बुरी खबर! स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट SUV की कीमत बढ़ी, जानें न्यू प्राइस लिस्ट
स्कोडा ऑटो इंडिया ने एक बड़ी रकम के साथ कंपनी के तीनों ट्रिम्स की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने कीमत में एक लाख रूपये की बढ़ोतरी की है। आपको बता दें कि स्कोडा कोडिएक चार वैरिएंट स्टाइल स्पोर्टलाइन और एलएंड के वेरिएंट में उपलब्ध है।
By Atul YadavEdited By: Updated: Fri, 04 Feb 2022 10:50 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। स्कोडा कोडिएक SUV ने एक बड़ी घोषणा की है। बता दें कि लॉन्च करने के बाद, कुछ ही महीनों के भीतर में स्कोडा फ्लैगशिप मॉडल अपनी कीमत बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को यकीनन एक बड़ा झटका दिया है। स्कोडा कोडिएक SUV की चाह रखने वालों को इस खबर से निराशा होगी। स्कोडा ऑटो इंडिया ने 2022 कोडिएक एसयूवी की नई कीमत मार्केट में जारी की है, जो इस साल एक अप्रैल से लागू की जाएगी।
एक लाख रुपये की वृद्धि के साथ तीनों ट्रिम्स की बढ़ी कीमतजी हां स्कोडा ऑटो इंडिया ने एक बड़ी रकम के साथ कंपनी के तीनों ट्रिम्स की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने कीमत में एक लाख रूपये की बढ़ोतरी की है। आपको बता दें कि स्कोडा कोडिएक चार वैरिएंट के साथ बाजार में पेश की जाती है, जिसमें स्टाइल, स्पोर्टलाइन और एलएंडके वेरिएंट में शामिल हैं।
न्यू प्राइस लिस्ट
स्कोडा ऑटो इंडिया ने कोडिएक फेसलिफ्ट एसयूवी को भारत में 2022 में लॉन्च किया था, जिसकी (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत 34.99 लाख रखी गई थी, जबकि टॉप-स्पेक वेरिएंट एलएंडके की (एक्स-शोरूम) कीमत 37.49 लाख थी।
नई लिस्ट में जारी की गई कीमत के अनुसार, स्कोडा कोडिएक एसयूवी की स्टाइल वेरिएंट की (एक्स-शोरूम) कीमत 35.99 लाख रुपये होगी। वहीं मिड-ट्रिम स्पोर्टलाइन वेरिएंट की (एक्स-शोरूम) कीमत अब 36.99 लाख हो जाएगी। टॉप स्पेक लॉरिन एंड क्लेमेंट वेरिएंट की बात करें तो इसकी (एक्स-शोरूम) कीमत 38.49 लाख तक जाएगी।
इंजनकोडिएक फेसलिफ्ट को पॉवर देना एक 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन (ऑक्टेविया और सुपर्ब जैसे अन्य मॉडलों में देखी गई इकाई के समान) है, जिसे 190hp और 320Nm विकसित करने के लिए तैयार किया गया है। इस इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और सभी वेरिएंट्स में ऑल-व्हील ड्राइव स्टैण्डर्ड है। स्कोडा ने प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के 150hp, 2.0-लीटर डीजल इंजन को पूरी तरह से लाइन-अप से हटा दिया है।