Skoda Price Hike: महंगी हो गई Skoda Kushaq और Slavia कारें, जानें किसकी बढ़ी कितनी कीमत
Skoda Kushaq And Slavia Price Hike स्कोडा के कुशाक और स्लाविया की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। यह कुशाक की इस साल की तीसरी बढ़ोतरी है जबकि स्लाविया की दूसरी बढ़ोतरी है। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Mon, 07 Nov 2022 04:06 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Skoda Kushaq And Slavia Price Hike: वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके कुशाक और स्लाविया मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। अब इन दोनों के लिए आपको 60,000 रुपये तक अतिरिक्त देने होंगे। तो चलिए इनकी नई कीमतों के बारे में जानते हैं।
कीमतों में हुई कितनी बढ़ोतरी
आपको बता दें कि इस साल यह स्लाविया की यह दूसरी बढ़ोतरी है। स्लाविया की कीमतों को विभिन्न वेरिएंट के हिसाब से 1,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक बढ़ाया गया है। वहीं, कुशाक 20,000 रुपये से 60,000 रुपये तक महंगी हो गई है।
इस हिसाब से स्कोडा कुशाक की शुरुआती कीमत 11.59 लाख रुपये हो गई है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 19.69 लाख रुपये होगी। दूसरी तरफ, स्कोडा स्लाविया के लिए ग्राहकों को अब 11. 29 लाख रुपये चुकाने होंगे, जो कि टॉप मॉडल के लिए 18.40 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम की है।