Move to Jagran APP

Skoda Price Hike: महंगी हो गई Skoda Kushaq और Slavia कारें, जानें किसकी बढ़ी कितनी कीमत

Skoda Kushaq And Slavia Price Hike स्कोडा के कुशाक और स्लाविया की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। यह कुशाक की इस साल की तीसरी बढ़ोतरी है जबकि स्लाविया की दूसरी बढ़ोतरी है। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Mon, 07 Nov 2022 04:06 PM (IST)
Hero Image
Skoda Kushaq And Slavia Price Hike in India, See Details
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Skoda Kushaq And Slavia Price Hike: वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके कुशाक और स्लाविया मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। अब इन दोनों के लिए आपको 60,000 रुपये तक अतिरिक्त देने होंगे। तो चलिए इनकी नई कीमतों के बारे में जानते हैं।

कीमतों में हुई कितनी बढ़ोतरी

आपको बता दें कि इस साल यह स्लाविया की यह दूसरी बढ़ोतरी है। स्लाविया की कीमतों को विभिन्न वेरिएंट के हिसाब से 1,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक बढ़ाया गया है। वहीं, कुशाक 20,000 रुपये से 60,000 रुपये तक महंगी हो गई है।

इस हिसाब से स्कोडा कुशाक की शुरुआती कीमत 11.59 लाख रुपये हो गई है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 19.69 लाख रुपये होगी। दूसरी तरफ, स्कोडा स्लाविया के लिए ग्राहकों को अब 11. 29 लाख रुपये चुकाने होंगे, जो कि टॉप मॉडल के लिए 18.40 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम की है। 

स्कोडा कुशाक का इंजन

स्कोडा कुशाक के इंजन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 114bhp की पावर और 178nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कुशाक एक 5-सीटर कार है, जिसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं।

स्कोडा स्लाविया भी है जबरदस्त

इसी साल फरवरी में आई स्कोडा स्लाविया में दो पेट्रोल इंजन विकल्प मिलता है। इसका पहला विकल्प 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 113bhp की पावर और 175Nm का टार्क जनरेट करता है। दूसरा विकल्प 1.5 लीटर TSI इंजन है, जो 148bhp की पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है।

(ये जानकारी सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। पूरी डिटेल्स जानने के लिए नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।)

ये भी पढ़ें-

Car Care Tips: सर्दियों में कार स्टार्ट करते समय की जल्दबाजी तो हो सकता है भारी नुकसान, जानिए इसकी वजह

कहीं आपकी गाड़ी भी तो नहीं है Air Pollution की जिम्मेदार, इन कारों से पर्यावरण को होता है सबसे ज्यादा नुकसान