Skoda Kylaq किस सेगमेंट में होगी लॉन्च, Maruti, Hyundai, Kia, Tata की दमदार SUV से होगा मुकाबला
चेक रिपब्लिक की वाहन निर्माता Skoda की ओर से भारतीय बाजार में सेडान और एसयूवी सेगमेंट में अपनी कारों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से हाल में ही नई एसयूवी को सामने लाया गया है। इस एसयूवी को किस सेगमेंट में लाया जाएगा। बाजार में पहले से मौजूद किन एसयूवी से इसका मुकाबला होगा। यह कब लॉन्च (Skoda Kylaq Launch Updates) होगी। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। यूरोप की प्रमुख वाहन निर्माता Skoda की ओर से भारत सहित दुनिया के कई देशों में अपनी कारों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से भारत में भी सेडान और एसयूवी सेगमेंट में अपने उत्पादों को ऑफर किया जाता है। जल्द ही कंपनी नई गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे किस सेगमेंट में लाया जाएगा। कितनी क्षमता का इंजन इसमें दिया जा सकता है। बाजार में पहले से मौजूद किन एसयूवी से इसका मुकाबला होगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Skoda लाएगी नई Kylaq
स्कोडा की ओर से भारतीय बाजार में जल्द ही नई गाड़ी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लाने की तैयारी कर रही है। एसयूवी में दमदार इंजन और फीचर्स को दिया जाएगा।यह भी पढ़ें- Volkswagen कर रही नई SUV लाने की तैयारी, Skoda Kylaq पर होगी आधारित, कब तक होगी पेश, पढ़ें पूरी खबर
कितना दमदार इंजन
स्कोडा अन्य कारों की तरह Kylaq SUV में भी एक लीटर के इंजन का उपयोग करेगी। एक लीटर के इंजन को तीन सिलेंडर के साथ टर्बो के साथ लाया जाएगा। साथ ही 6स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया जाएगा। जिससे इसे 114 बीएचपी के साथ 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसी इंजन का उपयोग स्कोडा अपनी स्लाविया और कुशाक में करती है।