Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Skoda Kushaq और Slavia के घटे दाम, कम कीमत में कार घर लाने का सुनहरा मौका

स्कोडा ऑटो ने मिडसाइज स्लाविया सेडान और कुशाक मिडसाइज एसयूवी के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती की है। जिसके बाद दोनों ही गाड़ियां किफायती हो गई हैं। एंट्री-लेवल कुशाक एक्टिव की कीमत 11.99 लाख रुपये थी। लेकिन अब इस गाड़ी की कीमत 1.1 लाख रुपये घटकर 10.89 लाख रुपये रह गई है। नए स्लाविया क्लासिक ट्रिम एंट्री-लेवल की कीमत 94000 रुपये घटकर 10.69 लाख रुपये पर आ गई है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 18 Jun 2024 08:37 PM (IST)
Hero Image
स्कोडा कुशाक और स्लाविया की कीमतें कम हुई हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। स्कोडा ऑटो ने मिडसाइज स्लाविया सेडान और कुशाक मिडसाइज एसयूवी के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती की है। यह कीमतें सीमित समय के लिए कम की गई हैं। चेक ब्रांड के इन दोनों ही मॉडल्स की नई कीमतें कितनी हैं और इनमें क्या फीचर्स दिए जाते हैं। आइए जानते हैं।

स्कोडा कुशाक की नई कीमत

एंट्री-लेवल कुशाक एक्टिव की कीमत 11.99 लाख रुपये थी। लेकिन, अब इस गाड़ी की कीमत 1.1 लाख रुपये घटकर 10.89 लाख रुपये रह गई है। वहीं, गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत 16.09 लाख रुपये से 18.79 लाख रुपये के बीच है, जो पिछले टॉप-स्पेक ट्रिम (17.29 लाख रुपये-20.49 लाख रुपये) की तुलना में काफी कम है।

पिछले टॉप-स्पेक ट्रिम मोंटे कार्लो की बात करें तो यह अब प्रेस्टीज वेरिएंट से नीचे है। इसकी कीमत 15.60 लाख रुपये से 18.30 लाख रुपये के बीच है।

Skoda Slavia के घटे दाम

मिडसाइज सेडान स्लाविया एक्टिव वेरिएंट की कीमत 11.63 लाख रुपये थी। लेकिन नया स्लाविया क्लासिक ट्रिम एंट्री-लेवल की कीमत 94,000 रुपये घटाकर 10.69 लाख रुपये पर आ गया है। इस बीच रेंज-टॉपिंग स्लाविया की कीमतों में भी काफी कमी आई है।

नया प्रेस्टीज वेरिएंट 15.99 लाख रुपये से 18.69 लाख रुपये पिछले टॉप-स्पेक स्टाइल एलिगेंस ट्रिम (17.53 लाख रुपये से 18.93 लाख रुपये) से सस्ता है।

इंजन ऑप्शन

स्कोडा कुशाक और स्लाविया कई खास फीचर्स के साथ पेश की जाती हैं। दोनों ही गाड़ियों को सेफ्टी के लिहाज से ग्लोबल NCAP में 5-स्टार रेट रेटिंग मिली हुई है। स्कोडा कुशाक और स्लाविया दोनों को 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DSG के साथ जोड़े गए 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है।

ये भी पढ़ें- ये तीन Expressway बदल देंगे बिहार की सूरत, 20 से ज्‍यादा जिले होंगे कनेक्‍ट