Skoda Kylaq लॉन्च से पहले फिर हुई टेस्टिंग के दौरान स्पॉट, बेस वेरिएंट की मिली जानकारी
Skoda की ओर से जल्द ही नई एसयूवी के तौर पर Kylaq को लाने की तैयारी की जा रही है। नवंबर में इसके लॉन्च से पहले कंपनी इसे टेस्ट कर रही है। जिस दौरान इसे फिर से स्पॉट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस यूनिट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। वह इसका बेस वेरिएंट हो सकता है। एसयूवी की क्या जानकारी मिली है। आइए जानते हैं।
आटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में Compact SUV सेगमेंट के वाहनों की सबसे ज्यादा मांग रहती है। इस सेगमेंट में पहले से ही कई प्रमुख वाहन निर्माता अपने उत्पाद ऑफर करती हैं। लेकिन अब चेक रिपब्लिक की वाहन निर्माता Skoda की ओर से भी इस सेगमेंट में नई गाड़ी लाने की तैयारी की जा रही है। एसयूवी के लॉन्च से पहले इसे टेस्टिंग के दौरान फिर देखा गया है। एसयूवी की क्या जानकारी सामने आई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
टेस्टिंग के दौरान फिर स्पॉट हुई Skoda Kylaq
Skoda Kylaq को भारतीय बाजार में छह नवंबर को लाया जाएगा। इसके पहले कंपनी एसयूवी लगातार टेस्टिंग कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जानकारी मिल रही है कि जिस यूनिट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है वह इसका बेस वेरिएंट हो सकता है।यह भी पढ़ें- Upcoming Cars: दो Sedan and SUV सेगमेंट में जल्द लॉन्च होंगी चार कारें, कीमत रहेगी 10 लाख रुपये से कम
कैसी होगी एसयूवी
एसयूवी के बेस वेरिएंट में भी कंपनी की ओर से स्प्लिट हेडलाइट्स को दिया जाएगा। हालांकि इसमें एलईडी की जगह हेलोजन लैंप दिए जाएंगे। फ्रंट ग्रिल और एयर वेंट्स को भी अन्य वेरिएंट्स की तरह ही रखा जाएगा। इसमें 16 इंच के स्टील व्हील्स को दिया जाएगा। इसके अलावा इसके फ्रंट में तो डिस्क ब्रेक होंगे लेकिन रियर में ड्रम ब्रेक मिलेंगे। एसयूवी में रियर वाइपर और वॉशर भी नहीं होगा। जो इसके अन्य वेरिएंट में दिया जाएगा। एसयूवी में फैब्रिक सीट्स, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल रियर व्यू मिरर, फ्रंट सीट पर कप होल्डर्स और मैनुअल हैंड ब्रेक बेस वेरिएंट में मिल सकते हैं।
कितना दमदार इंजन
जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से इसमें एक लीटर का टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जिससे इसे 114 बीएचपी के साथ 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसी इंजन का उपयोग स्कोडा अपनी स्लाविया और कुशाक में करती है।ऐसे होंगे सेफ्टी फीचर्स
Skoda Kylaq एसयूवी में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को बेस वेरिएंट से ही दिया जाएगा। इसमें 25 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव फीचर्स, स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज जैसे कई सेफ्टी फीचर्स को इसमें दिया जा सकता है।