Move to Jagran APP

Skoda Kylaq: कल पेश होगी स्‍कोडा की सबसे सस्‍ती SUV, कैसे होंगे फीचर्स, कितना दमदार होगा इंजन

भारतीय बाजार में कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति से लेकर महिंद्रा तक बेहतरीन उत्‍पादों को ऑफर करती हैं। लेकिन इस सेगमेंट में स्‍कोडा की ओर से कल (06 November 2024) नई एसयूवी (Skoda Kylaq Unveil in India) पेश करने की तैयारी की जा रही है। इस एसयूवी में किस तरह के फीचर्स और इंजन को दिया जा सकता है। कब तक किस कीमत पर लॉन्‍च किया जाएगा। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 05 Nov 2024 11:59 AM (IST)
Hero Image
Skoda Kylaq को किस तरह के फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। यूरोप की प्रमुख वाहन निर्माता Skoda की ओर से भारतीय बाजार में सेडान और एसयूवी सेगमेंट में वाहनों को ऑफर किया जाता है। कंपनी जल्‍द ही नई एसयूवी को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। इसे किस सेगमेंट में लाया जाएगा। कितनी क्षमता का इंजन इसमें दिया जा सकता है। बाजार में पहले से मौजूद किन एसयूवी से इसका मुकाबला होगा। कब तक इसे लॉन्‍च किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

कल पेश होगी Skoda Kylaq

स्‍कोडा की ओर से भारतीय बाजार में 6 November को नई गाड़ी के तौर पर Skoda Kylaq को पेश किया जाएगा। कंपनी इसे कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में लाने की तैयारी कर रही है। एसयूवी में दमदार इंजन के साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Upcoming Cars: November 2024 में पेश और लॉन्‍च होंगी पांच बेहतरीन गाड़ियां, Maruti से Mercedes तक हैं शामिल

कितना दमदार इंजन

स्‍कोडा अन्‍य कारों की तरह Kylaq SUV में भी एक लीटर के इंजन का उपयोग करेगी। एक लीटर के इंजन को तीन सिलेंडर के साथ टर्बो के साथ लाया जाएगा। साथ ही 6स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया जाएगा। जिससे इसे 114 बीएचपी के साथ 178 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसी इंजन का उपयोग स्‍कोडा अपनी स्‍लाविया और कुशाक में करती है।

मिलेंगे ये फीचर्स

Skoda Kylaq एसयूवी में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। इसमें एलईडी लाइट्स के साथ ही शॉर्क फिन एंटीना, हाई माउटेंड स्‍टॉप लैंप, रूफ रेल, नए डिजाइन के साथ टेलगेट, 25 से ज्‍यादा एक्टिव और पैसिव फीचर्स, स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्‍ट, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, आठ से 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम जैसे कई फीचर्स को इसमें दिया जा सकता है।

कब होगी लॉन्‍च

स्‍कोडा अपनी नई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी को भारत में आधिकारिक तौर पर छह नवंबर को पेश किया जाएगा। इसके बाद एसयूवी को जनवरी में होने वाले Bharat Mobility 2025 में लॉन्‍च किया जा सकता है। हालांकि अभी इसके लॉन्‍च को लेकर सही जानकारी नहीं मिल पाई है।

कितनी होगी कीमत

स्‍कोडा की ओर से इसके लॉन्‍च के समय ही सही कीमत की जानकारी दी जाएगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कंपनी की ओर से इसे आठ लाख रुपये की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत के आस-पास लॉन्‍च किया जा सकता है।

किनसे होगा मुकाबला

Skoda Kylaq को कंपनी Compact SUV Segment में लाएगी। लॉन्‍च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला Maruti Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV 3XO, Tata Nexon, Nissan Magnite, Renault Kiger जैसी दमदार एसयूवी के साथ होगा।

यह भी पढ़ें- Skoda Elroq का हुआ ग्‍लोबल डेब्‍यू, तीन बैटरी पैक के विकल्‍प के साथ सिंगल चार्ज में मिलेगी 560 KM तक की रेंज

View this post on Instagram

A post shared by Škoda India (@skodaindia)