Move to Jagran APP

Skoda Slavia Monte Carlo Edition जल्द हो सकता लॉन्च, kushaq के बाद होगा दूसरा मोंटे कार्लो, जानें खासियत

Skoda Slavia Monte Carlo Edition को भारत में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। इसकी जानकारी कंपनी के निर्देशक ने दी है। बता दें कि कुशाक के बाद यह दूसरा मोंटे कार्लो एडिशन होगा। पूरी जानकारी नीचे देखें।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 10 Nov 2022 11:14 AM (IST)
Hero Image
Skoda Slavia Monte Carlo Edition launch soon in India
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Skoda Slavia Monte Carlo Edition: वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया भारत में जल्द ही अपना एक नया मॉडल पेश कर सकती है। इसे स्लाविया मोंटे कार्लो एडिशन कहा जा रहा है। इससे पहले स्कोडा ने कुशाक मोंटे कार्लो (Kushaq Monte Carlo) को भारत में लॉन्च किया था। वहीं, कुछ समय पहले ब्रांड के लोकप्रिय मॉडल रैपिड (Rapid) के भी मोंटे कार्लो एडिशन को भी लाया गया था, लेकिन अब इसे पोर्टफोलियों से हटा दिया गया है।

स्कोडा ऑटो इंडिया अपनी कॉम्पैक्ट सेडान स्लाविया का मोंटे कार्लो एडिशन को पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक ने एक मीडिया इंटरव्यू में जानकारी दी है कि कंपनी अपने सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल स्लाविया और कुशाक को भारतीय बाजार में अच्छी तरह से स्थापित करने की चाहत रखती है। इस क्रम में स्कोडा भारत में स्लाविया मोंटे कार्लो को पेश करने की योजना बनाई है।

Slavia Monte Carlo का इंजन

इंजन के बारे में बात करें तो फिलहाल इसके पावरट्रेन के बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया गया है। उम्मीद है कि इसे इसके बेस मॉडल से अपग्रेडेड इंजन के साथ लाया जा सकता है। स्कोडा स्लाविया के बेस मॉडल में आपको 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन विकल्प मिलता है। इसका पहला मॉडल 148bhp की पावर और 250Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है, जबकि बाद वाला मॉडल 113bhp की पावर और 175Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

वहीं, ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल यूनिट और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन यूनिट को रखा गया है। अब देखना है कि कंपनी मोंटे कार्लो एडिशन में किस पावरट्रेन को शामिल करेगी।

स्टेप-बाई-स्टेप बढ़ने का है प्लान- स्कोडा

मॉडल लाइन-अप के विस्तार के बारे में बात करते हुए स्कोडा निर्देशक ने कहा, “हम स्टेप-बाई-स्टेप आगे बढ़ रहे हैं। हमें खुशी है कि हमने कुशाक का मोंटे कार्लो एडिशन को पेश किया है और कुशाक मोंटे कार्लो की तरह ही स्लाविया पर इस एडिशन को लाने का प्लान है। यह निश्चित रूप से हमारा अंतिम लक्ष्य भी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये दोनों उत्पाद बाजार में अच्छी तरह से स्थापित हों।"

ये भी पढ़ें-

Disc Brake Holes: बाइक की डिस्क ब्रेक में आखिर क्यों किए जाते हैं छेद, सुरक्षा से जुड़ा है पूरा मामला

कहीं आपकी गाड़ी भी तो नहीं है Air Pollution की जिम्मेदार, इन कारों से पर्यावरण को होता है सबसे ज्यादा नुकसान