Pawan Kalyan: देखें साउथ सुपरस्टार का कैसा है कार कलेक्शन
आज हम आपको साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार Pawan Kalyan के जन्मदिन के मौके पर उनके कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं।
By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Mon, 02 Sep 2019 10:10 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। साउथ इंडियन सिनेमा के जाने-माने एक्टर पवन कल्याण आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 2 सितंबर, 1971 को जन्मे Pawan Kalyan ने अपने करियर की शुरुआत अक्काडा अम्मायि इक्कडा अब्बाय फिल्म से की और उसके बाद एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया। फिल्मों के अलावा अब पवन राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं और उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी जन सेना पार्टी बनाई है। आज हम आपको Pawan Kalyan के जन्मदिन के मौके पर उनके कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं।
मर्सिडीज बेंज जी63 एएमजी ( Mercedes Benz G63 AMG )इंजन और पावर की बात करें तो मर्सिडीज बेंज जी63 एएमजी में 4.0 लीटर का वी8 डीजल इंजन दिया गया है जो कि 577 Bhp की पावर और 760 Nm का टार्क जनरेट करता है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस एसयूवी की लंबाई 4763 mm, चौड़ाई 1855 mm, ऊंचाई 1938 mm, व्हीलबेस 2850 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 205 mm और कर्ब वेट 2550 किलो है। कीमत की बात करें तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत करीब 2.19 करोड़ रुपये है।
मर्सिडीज बेंज आर क्लास (Mercedes Benz R Class)
इंजन और पावर की बात करें तो मर्सिडीज बेंज आर क्लास में 3498 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 272 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात करें तो इस सेडान की एक्स शोरूम कीमत करीब 60 लाख रुपये है।
ऑडी क्यू7 (Audi Q7)
इंजन और पावर की बात करें तो ऑडी क्यू7 में 2967 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 245 बीएचपी की पावर और 600 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात करें तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत करीब 80 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें: