Move to Jagran APP

Audi Q8 का Special Edition भारत में 1.18 करोंड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, जानिए खासियत

Audi Q8 के Special edition की कीमत 11846000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस एसयूवी की अपील को एस-लाइन एक्सटीरियर पैकेज और ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज द्वारा बढ़ाया गया है। इसे मिथोस ब्लैक ग्लेशियर व्हाइट और डेटोना ग्रे जैसे 3 कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। ये मॉडल 3.0-लीटर टीएफएसआई 48V माइल्ड हाइब्रिड इंजन से शक्ति प्राप्त करता है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 11 Sep 2023 02:35 PM (IST)
Hero Image
Audi Q8 का Special Edition भारत में लॉन्च किया गया है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Audi India ने आज यानी सोमवार को Special Edition Audi Q8 लॉन्च की है। त्योहारी सीजन के चलते इसे पेश किया गया है और कंपनी का कहना है कि ये मॉडल सीमित अवधि के लिए मार्केट में मौजूद रहेगा।

Audi Q8 के Special edition की कीमत 1,18,46,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस एसयूवी की अपील को एस-लाइन एक्सटीरियर पैकेज और ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज द्वारा बढ़ाया गया है। इसे मिथोस ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट और डेटोना ग्रे जैसे 3 कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

डिजाइन

Special Edition Audi Q8 को एक स्पोर्टी डिजाइन लैंग्वेज मिलती है। इसमें स्टैंडर्ड रूप से एचडी मैट्रिक्स एलईडी तकनीक और डायनमिक एलईडी के साथ एक कॉन्टिनुअस रनिंग एलईडी स्ट्रिप है। इसमें ब्लैक रूफ रेल्स हैं और 21 इंच के 5-स्पोक ग्रेफाइट ग्रे डायमंड फिनिश अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पैनोरमिक सनरूफ और फ्रेमलेस दरवाजे इसकी प्रीमियम क्वालिटी और बढ़ाते हैं।

यह भी पढ़ें- Tata Nexon facelift SUV क्या सच में 7.39 लाख की बिकेगी? टाटा ने बताई असली कहानी

इंटीरियर

विशेष संस्करण ऑडी Q8 के इंटीरियर की बात करें तो इसमें रैप अराउंड डिजाइन, केबिन 'एयरो-एकॉस्टिक्स', बटन-रहित एमएमआई नेविगेशन टचस्क्रीन सिस्टम के साथ ड्राइवर-फोकस्ड कॉकपिट डिजाइन मिलता है। इसकी प्राइमरी स्क्रीन 25.65-सेमी और सेकेंडरी स्क्रीन 21.84-सेमी की है। साथ ही फोर-जोन एयर कंडीशनिंग और B&O साउंड सिस्टम इसकी लग्जरी को और बढ़ाते हैं।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो ये वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स लाइट और ऑडी म्यूजिक व स्मार्टफोन इंटरफेस के साथ आती है। ड्राइवर और यात्री सुरक्षा के संदर्भ में ये एसयूवी ऑडी प्री-सेंस बेसिक, 8 एयरबैग, पार्किंग ऐड प्लस के साथ पार्क असिस्ट, रियर व्यू कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइजेशन प्रोग्राम से लैस है।

इंजन

ये मॉडल 3.0-लीटर, टीएफएसआई, 48V माइल्ड हाइब्रिड इंजन से शक्ति प्राप्त करता है। ये पावरट्रेन 340 एचपी की शक्ति और 500 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। ये मॉडल 5.9 सेकंड में 0-100 की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है।

यह भी पढ़ें- पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट ने देखी 9 फीसद की सालाना ग्रोथ

इंजन को 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसमें क्वाट्रो परमानेंट ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और डैम्पर कंट्रोल के साथ सस्पेंशन मिलता है। इसमें एक इलेक्ट्रोमैकेनिकल पावर स्टीयरिंग और 7 ड्राइविंग मोड हैं।