Move to Jagran APP

Sporty Bikes Under 1.30 Lakh : इस दिवाली करें अपने सपने को साकार खरीदें ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक

अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन है और इस दिवाली अपने लिए एक नई स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए लिस्ट लेकर आए है जिसे पढ़कर आप अपने लिए एक धांसू स्पोट बाइक खरीद सकते हैं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 22 Oct 2022 06:05 PM (IST)
Hero Image
Sporty Bikes Under 1.30 Lakh : इस दिवाली खरीदें ये धांसू स्पोर्ट्स
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Sporty Bikes Under 1.30 Lakh : त्योहारों के सीजन में सबसे अधिक लोग अपने लिए एक नए वाहन को खरीदने का प्लान बनाते हैं, अगर आप ने भी कुछ ऐसे ही प्लान बनाया है और अपने लिए एक नई स्पोट बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए लिस्ट लेकर आए है । भारत में एक्सट्रीम 160 आर और अपाचे आरटीआर 160 बाइक के लॉन्च होने के बाद से ही स्पोर्टस बाइक की डिमांड आसमान छू रही है। आपको बता दे भारत में 1.20 लाख रुपये से कम की कीमत में कई धांसू बाइक्स आती है।

Hero Xtreme 160R

इस बाइक की कीमत 1.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। वहीं ये बाइक वीएफएम बाइक में से एक है और इसमें 163 सीसी पेट्रोल इंजन है जो 15.2 पीएस और 14 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक का लुक काफी शानदार है।

Yamaha FZ

कंपनी ने इस बाइक को लुक को काफी धांसू बनाया है। बाइक में 149 सीसी का पेट्रोल इंजन है जो 12.4 पीएस का अधिकतम पावर आउटपुट और 13.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 1.13 लाख रुपये है। जो बेस मैटेलिक ब्लैक वेरिएंट के लिए है।

Bajaj Pulsar 150

देश की सबसे लोकप्रिय बाइक में से एक है। कंपनी ने इस बाइक में 149.5 सीसी पेट्रोल इंजन दिया है जो 14 पीएस और 13.25 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 1.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

TVS Apache RTR 160

TVS Apache RTR 160 की कीमत 1.17 लाख रुपये है और ये अपने सेगमेंट में दिखने वाली सबसे बेहतरीन बाइक में से एक है। बाइक में 159.7 सीसी का इंजन है जो 17.55 पीएस और 14.73 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनीने इसे राइडिंग मोड के साथ भी पेश करती है और ये भारत में सबसे स्पोर्टी बाइक में से एक है।

ये भी पढ़ें- 

कार्तिक आर्यन की PET डॉग katoriaaryan को कितनी भा गई McLaren GT कार, क्या कुछ खास इस कार में

Hyundai Grandeur sedan के बारें में जानें खास बातें, पहले से कितनी अलग