Steelbird हेलमेट्स तेजी से कर रही विस्तार, ISI हेलमेट के लिए लोगों को करेगी जागरुक
Steelbird हेलमेट्स ने ओडिशा के बलांगीर में अपनी नई राइडर्ज शॉप्पी को स्थापित किया है
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Thu, 29 Aug 2019 03:59 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Steelbird हेलमेट्स ने ओडिशा के बलांगीर में अपनी नई राइडर्ज शॉप्पी को स्थापित किया है। यह एक्सक्लूसिव स्टीलबर्ड राइडर शॉप्पी ISI प्रमाणित हेलमेट्स और राइडिंग गियर्स की एक विस्तृत रेंज की पेशकश करेगा। करीब 1000 वर्गफुट क्षेत्र में फैला, स्टीलबर्ड राइडर्ज शॉप्पी ओडिशा के बलांगीर के पास टिकरापारा (निकट पेट्रोल पंप) पर स्थित है। यह राइडर्ज शॉप्पी बाइकर्स के लिए वन स्टॉप शॉप है और इस स्टोर में 700 से अधिक हेलमेट, जैकेट और सूट और दस्तानों की एक विस्तृत रेंज को प्रदर्शित किया गया है। स्टीलबर्ड राइडर्ज शॉप्पी खोलने के पीछे मुख्य उद्देश्य ISI प्रमाणित हेलमेट का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक करना और उत्पादों की विशाल रेंज के साथ सर्वोत्तम गुणवत्ता की सवारी गियर प्रदान करना है।
राइडर्ज शॉप्पी के लॉन्च पर, राजीव कपूर, एमडी, स्टीलबर्ड हेलमेटस ने कहा कि “ओडिशा हमारे लिए सबसे आशाजनक बाजारों में से एक है। हमारा उद्देश्य उपभोक्ता के दरवाजे पर आईएसआई हेलमेट की एक विशाल रेंज के साथ सर्वोत्तम गुणवत्ता की राइडर्स गियर्स प्रदान करना है। हम इन एक्सक्लूसिव शॉप्पी में समय के साथ साथ हेलमेटस और हाई-टेक बाइकिंग की नई रेंज पेश करते रहेंगे। नेटवर्क विस्तार के माध्यम से हम कंपनी को उसके मौजूदा और संभावित ग्राहकों के करीब लाएंगे। हम अपने नेटवर्क विस्तार को जारी रखेंगे और वित्त वर्ष 2019-20 में आक्रामक विस्तार योजनाओं को साकार करेंगे।”
कपूर ने कहा कि "हालांकि, स्टीलबर्ड का व्यापक वितरण नेटवर्क के साथ मल्टी-ब्रांड स्टोर में महत्वपूर्ण उपस्थिति है, हमने महसूस किया कि ग्राहकों को क्वालिटी समय बिताते हुए स्टीलबर्ड के उत्पादों को अच्छी तरह से देखने का मौका देने के लिए डायरेक्ट रिटेल मॉडल में प्रवेश करने की आवश्यकता है। इस को देखते हुए हमने उत्पादों को अपने अंदाज में प्रस्तुत करने के लिए स्टीलबर्ड राइडर्ज शॉप्पी को लॉन्च किया है।"