हर कार के नाम के पीछे छुपी है एक कहानी, जानें किसका क्या है मतलब
हम जब भी कार खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले कलर और एक्सटीरियर देखते हैं लेकिन आपको इनके नाम के मतलब भी पता होने चहिए। आज हम आपके लिए कुछ फेमस गाड़ियों के नाम का मतलब लेकर आए है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Wed, 07 Dec 2022 06:39 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। क्या आपको पता है हर गाड़ी के नाम के पीछे एक कहानी छिपी हुई होती है? जितनी भी कार कंपनियां हैं। उनके नाम किसी न किसी चीज से इंस्पायर्ड है। क्या आपने कभी सोचा है आप जिस कंपनी की कार चला रहे उसके नाम का मतलब क्या है? भारतीय बाजार में मारुति से लेकर बीएमडब्ल्यू तक बड़ी -बड़ी कंपनियां है। लेकिन शायद ही लोगों को इन गाड़ियों के नाम का मतलब पता हो चलिए आपको इनके नाम का मतलब बताते हैं।
Maruti Suzuki
भारतीय बाजार में मारुति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं लोगों के दिलो पर कई सालों से राज करते आ रही है। आपको बता दे 1982 से पहले मारुति का नाम मारुति उद्योग लिमिटेड था। लेकिन 1970 में मारुति कंपनी शुरू हुई और उस समय कंपनी ने बहुत सोच समझकर नाम मारुति रखा था। बाद में मारुति और जापान की कंपनी सुजुकी के बीच ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट हुआ । इसके बाद मारुति का नाम बदलकर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड रख दिया गया । मारुति का अर्थ होता है हवा, और हनुमान पवन पुत्र यानी हवा के पुत्र है।
Honda
होंडा का नाम इसके फाउंडर सोइकिरो होंडा के नाम पर ही रखा गया है। आपको बता दे कंपनी के मालिक के मान पर ही इसका नाम भी रका गया है क्योकि उनको ऑटोमोबाइल्स में काफी रुचि थी।
BMW
भारतीय बाजार में महंगी कार कंपनियों की लिस्ट में शामिल बीएमडब्लू भी है। कंपनी का ये नेम इसके शॉर्ट नेम से काफी फेमस है। आपको बता दे कंपनी का पूरा नाम Bavarian Motor Works है।Hyundai
कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई के नाम के पीछे काफी कुछ है। 1947 में चुंग जू-यंग ने एक कंस्ट्रक्शन फर्म के तौर पर इसकी शुरुआत की थी। हुंडई कोरियाई शब्द का मतलब Hanja से निकला है जिसका मतलब होता है आधुनिक समय होता है।