Tata Safari या Mahindra Scorpio, खरीदने से पहले यहां जानें कौन सी बेस्ट Suv
Tata Safari Storme और Mahindra Scorpio में से कौन सी SUV ज्यादा दमदार है यहां इनके बारे में जानिए।
By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Mon, 10 Feb 2020 11:36 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल भारतीय बाजार में अपनी एक से बढकर एक एसयूवी के पेशकश करती हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं दो उन दमदार एसयूवी के बारे में, जिन्हें आम आदमी से लेकर नेता तक पसंद करते हैं। एसूयवी निर्माता कंपनी Mahindra की Mahindra Scorpio काफी लोकप्रिय है और Tata Motors की Tata Safari Storme भी काफी दमदार है, यहां इन दोनों के फीचर्स, स्पेशिफिेकेशन के बारे में जानिए।
Mahindra Scorpioइंजन और पावर के मामले में Mahindra Scorpio में पहला 2523cc का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 75 Bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इस एसयूवी में दूसरा 2179cc का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 120 Bhp की पावर और 280 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के ऑप्शन में है। डाइमेंशन की बात करें तो Mahindra Scorpio की लंबाई 4456 mm, चौड़ाई 1820 mm, ऊंचाई 1935 mm, व्हीलबेस 2680 mm और फ्यूल टैंक 60 लीटर का है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Mahindra Scorpio के फ्रंट में वेंटिलेटिड डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन की बात करें तो Mahindra Scorpio के फ्रंट में टेलीस्कोपिक शॉक अब्सॉर्बेर, हाइड्रोलिक डबल एक्टिंग सस्पेंशन और रियर में एंटी रोल बार के साथ मल्टी लिंक क्वाइल स्प्रिंग सस्पेंशन है। कीमत की बात करें तो इस एसयूवी की कीमत 10,15,959 रुपये है।
Tata Safari Stormeइंजन और पावर के मामले में Tata Safari Storme में 2179cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 148 hp की पावर और 320 Nm का टार्क जनरेट करता है। डाइमेंशन की बात करें तो Tata Safari Storme की लंबाई 4655 mm, चौड़ाई 1965 mm, ऊंचाई 1922 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm, व्हीलबेस 2650 mm और फ्यूल टैंक 63 लीटर का है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Tata Safari Storme के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन के मामले में Tata Safari Storme के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग ऑवर शॉक एब्स्रोबर के साथ डबल विशडम सस्पेंशन दिया है और रियर में क्वाइल स्प्रिंग टाइप 5-लिंक रिगिड एक्स्ले सस्पेंशन दिया है। कीमत की बात करें तो इस एसयूवी की कीमत 11,09,005 रुपये है।