SUV Car Under 7 Lakh: मात्र 7 लाख के अंदर आती हैं ये SUV कारें, फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे फैन
SUV cars Under 7 Lakh Nissan Magnite ये एक कॉम्पैक्ट और फ्यूल एफिशिएंट सब-4 मीटर एसयूवी है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पुश-बटन स्टार्ट स्मार्ट की ऑटो एसी रियर एसी वेंट क्रूज़ कंट्रोल वायरलेस फोन शामिल हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 24 Sep 2022 02:31 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। SUV Car Under 7 Lakh: इस दिवाली आप भी अपने घर लाए मात्र 7 लाख से कम में मिलने वाली ये एसयूवी कारें । आपको बता दें भारतीय बाजार में कई एसयूवी मौजूद है, अगर आप अपने लिए कम बजट में सबसे किफायती कार लेना चाहते है तो आज हम आपके लिए लिस्ट लेकर आए है। जिसे पढ़कर आप बेहतरीन कार खरीद सकते है।
Tata Punch
अगर आपका बजट 7 लाख रुपये से कम का है तो आप इस टाटा की पंच खरीद सकते है। फैमिली के हिसाब से ये एक दमदार एसयूवी है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, ऑटो हेडलैम्प्स, रेन-सेन्सिंग वाइपर्स, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, जैसी कई सुविधाए मिलती है। ये 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 84.48bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 5,95 लाख रुपये है।
Nissan Magnite
ये एक कॉम्पैक्ट और फ्यूल एफिशिएंट सब-4 मीटर एसयूवी है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट, स्मार्ट की, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस फोन शामिल हैं। चार्जर, एयर प्यूरीफायर और भी कई सुविधाएं मिलती है। ये दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। बेस 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड मॉडल 71.05bhp की पावर देता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है। निसान मैग्नाइट के बेस 'एक्सई' वेरिएंट की कीमत 5.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।ये भी पढ़ें - फेस्टिव सीजन में TATA करने वाली है बड़ा धमाका, महीने के अंत तक लॉन्च होने वाली है ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार
सावधान! बरसात में ऐसे चलाएं अपनी गाड़ी, टल जाएगी बड़ी दुर्घटना