Used Car मार्केट में भी SUV का दबदबा, सबसे ज्यादा इन शहरों में खरीदी जा रहीं पुरानी कार
2024 कैलेंडर में बेंगलुरु दिल्ली-एनसीआर और हैदराबाद यूज्ड कारों की मांग को बढ़ाने वाले शीर्ष शहरों के रूप में उभरे हैं। Spinny ने खुलासा किया है कि SUV सेगमेंट में पहली बार खरीदने वालों की संख्या में उछाल हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक Used Car Market में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की मांग लगातार बढ़ रही है। आइए पूरी रिपोर्ट के बारे में जान लेते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Used Car बेचने और खरीदने वाले प्लेटफॉर्म Spinny ने चालू वर्ष 2024 की जनवरी-अप्रैल अवधि के लिए एक रिपोर्ट पेश की है। इस दौरान कंपनी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।
इन शहरों में सबसे ज्यादा बिक्री
2024 कैलेंडर में बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर और हैदराबाद यूज्ड कारों की मांग को बढ़ाने वाले शीर्ष शहरों के रूप में उभरे। मैनुअल ट्रांसमिशन लोकप्रिय बने हुए हैं, जो खरीद का 70 प्रतिशत हिस्सा है।
Used Car मार्केट में भी SUV का दबदबा
Spinny ने खुलासा किया है कि SUV सेगमेंट में पहली बार खरीदने वालों की संख्या में उछाल हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पहली बार खरीदने वाले 73 प्रतिशत लोग सभी सेगमेंट में पुरानी गाड़ियों को चुन रहे हैं। आगे कहा गया है कि ग्राहक मारुति, हुंडई और टाटा जैसे ब्रैंड को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।यह भी पढ़ें- नया Helmet खरीदते समय इन 5 जरूरी बातों का रखें ध्यान, राइडिंग के दौरान नहीं होगी कोई दिक्कत
इन गाड़ियों की हाई डिमांड
रिपोर्ट के मुताबिक Used Car Market में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की मांग लगातार बढ़ रही है। Ford EcoSport, Hyundai Creta और Tata Nexon जैसे मॉडल सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। लोग सबसे ज्यादा व्हाइट, ग्रे और रेड कलर पसंद कर रहे हैं।हैचबैक भी की जा रहीं पसंद
SUV ट्रेंड के साथ-साथ, स्पिनी के डेटा से हैचबैक के प्रति उपभोक्ता की पसंद में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। इस सेगमेंट में Renault Kwid, Hyundai Grand i10 और Tata Tiago जैसे मॉडल सबसे आगे हैं।
इसके अलावा, टियर 2 और टियर 3 शहरों में प्री-ओन्ड लग्जरी कार सेगमेंट में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसमें BMW X1, Jeep Compass और Mercedes C-Class जैसे ब्रांड लोकप्रिय हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Skoda की नई Compact SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, लॉन्च होते ही बढ़ेंगी Brezza और Creta की मुश्किलें